जॉली एलएलबी - 3 ने दुनिया भर में लगभग 161.75 करोड़ रुपये की कमाई की,लोगो को आई खूब पसंद
जॉली एलएलबी 3 को 19 सितंबर 2025 को निर्देशक सुभाष कपूर के निर्देशन में दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के तौर पर फैंस को फिल्म की तीसरी किस्त से काफी उम्मीदें और अपनी बेहतरीन कहानी के दम पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के मूवी उम्मीदों पर खरी उतरी है। लोगो के द्वारा फिल्म को बहुत ही अच्छा जवाब दिया गया है।
lucknow
1:41 PM, Oct 17, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। जॉली एलएलबी 3 को 19 सितंबर 2025 को निर्देशक सुभाष कपूर के निर्देशन में दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के तौर पर फैंस को फिल्म की तीसरी किस्त से काफी उम्मीदें और अपनी बेहतरीन कहानी के दम पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के मूवी उम्मीदों पर खरी उतरी है। लोगो के द्वारा फिल्म को बहुत ही अच्छा जवाब दिया गया है। लोगो ने इस फिल्म में अक्षय कुमार की बेहतरीन अभिनय को बहुत ही ज्यादा पसंद किया है।
कितने बजट में बनी और कितनी की होगी कमाई ?
'जॉली एलएलबी 3' का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये है। कुछ रिपोर्ट्स में इसे 75 करोड़ रुपये भी बताया गया है, लेकिन 120 करोड़ रुपये सबसे अधिक बार उल्लेखित बजट है। बताया जा रहा है कि,जॉली एलएलबी 3'ने 16वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए अब जॉली एलएलबी 3 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 106 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म लोगो की उम्मीद पर खडी उतरी है।
किस विषय पर है आधारित है फिल्म
'जॉली एलएलबी 3' को एक किसान परिवार के लिए बनाया गया है, जो एक रियल एस्टेट कंपनी के शोषण और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ न्याय के लिए लड़ रहा है। फिल्म की कहानी राजस्थान के एक किसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जमीन एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए ले ली जाती है, जिससे वह आत्महत्या कर लेता है। उसकी विधवा न्याय के लिए कोर्ट जाती है, और दोनों वकील, जगदीश्वर 'जॉली' मिश्रा (अक्षय कुमार) और जगदीश 'जॉली' त्यागी (अरशद वारसी), इस केस को लड़ते हैं।
देश ही नही बल्कि विदेश में भी हुई प्रशंसा
"जॉली एलएलबी 3 फिल्म को दुनिया भर में पसंद किया गया है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा रहा है। खासकर "जॉली एलएलबी 3" को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में रिलीज हुई है और दुनिया भर में \(107.10\) करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म के कोर्टरूम ड्रामा, तीखे व्यंग्य और हास्य ने दर्शकों को आकर्षित किया है।