कैसरबाग पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर चोरी के आभूषण सहित एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर एक्शन लेना चालू कर दिया है। यहां पर पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर चोरी के आभूषण सहित एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता के पास से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद किया है। जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है।
lcuknow
7:51 PM, Oct 17, 2025
Share:


कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता सौ0 ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर एक्शन लेना चालू कर दिया है। यहां पर पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर चोरी के आभूषण सहित एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता के पास से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद किया है। जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। अब पुलिस के द्वारा बढते अपराध को लेकर एक्शन तेजी से लिया जा रहा है।
इन टीमो के द्वारा पकडी गई शतिर अभियुक्ता
बताया जा रहा है कि, पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) व अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग लखनऊ व प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए चेारी के मामले मे अभियुक्ता साक्षी सागर पत्नी आशुतोष चौधरी निवासिनी मकान मालिक महेश चौरसिया थाना हुसैनगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्ता के पास से यह सब समान हुआ बरामद
पुलिस के द्वारा पकड़ी गई अभियुक्ता के पास से चैन 11.420 ग्राम, मंगलसूत्र 11.340 ग्राम दोनों अंगूठी 09.860 ग्राम, ईयरिंगस 03 ग्राम (कीमती करीब 7 लाख) बरामद किया गया है। अभियुक्ता के पकडे जाने के बाद जनता के अंदर कानून प्रशासन को लेकर विश्वास बढता जा रहा है। इन दिनो चोरी की बढते मामले को लेकर गरमा — गरम माहौल हो गया था। लेकिन अब अपराधियो की तो खेर नही है। पुलिस के द्वारा अभियुक्ता अभी फिलहाल पूछताछ की जा रही है।