कैसरबाग पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की स्कूटी के साथ धर - दबोचा
खनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में बढती चोरी की घटनाओ को लेकर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। चोरी की लगातार घटनाओ की वजह से लोगो का जीना हराम हो गया था। लोगो के बीच चोरो का डर घर करके बैठ गया है। आए दिन चोरी की घटनाओ की वारदातो को सुनकर लोग अपने घरो से बाहर निकलने के लिए भी डर रहे है। चोरो के हौसले दिन— प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे थे।
lucknow
5:26 PM, Oct 16, 2025
Share:


कैसरबाग पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की स्कूटी के साथ धर - दबोचा सौ0 ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में बढती चोरी की घटनाओ को लेकर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। चोरी की लगातार घटनाओ की वजह से लोगो का जीना हराम हो गया था। लोगो के बीच चोरो का डर घर करके बैठ गया है। आए दिन चोरी की घटनाओ की वारदातो को सुनकर लोग अपने घरो से बाहर निकलने के लिए भी डर रहे है। चोरो के हौसले दिन— प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे थे। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा एक्शन लिया गया और दो शतिर चोरो को गिरफ्तार किया गया।
गाड़ी चालक को टारगेट कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम
एसीपी रत्नेश सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा कैसरबाग पुलिस ने गाड़ी चालक को टारगेट करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि,पुलिस ने चोरो के पास से चोरी की गई स्कूटी को बरामद किया है। पुलिस के द्वारा बढते क्राइम को लेकर पहली पहल चालू कर दी गई है। ताकि,चोरी की बढती जा रही घटनाओ को बढने से रोका जा सके। चोरो को सलाखों के पीछे भेज दिया गया।