लखनऊ में कैसरबाग पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान किया गया है। बताया जा रहा है कि,बुधवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर श्री बबलू कुमार के निर्देश पर शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है क्योकि, इस अभियान को चलाने का मतलब लोगो की सुरक्षा से जुडा हुआ है।
lucknow
7:09 PM, Dec 10, 2025
Share:


लखनऊ में कैसरबाग पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान किया गया है। बताया जा रहा है कि,बुधवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर श्री बबलू कुमार के निर्देश पर शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है क्योकि, इस अभियान को चलाने का मतलब लोगो की सुरक्षा से जुडा हुआ है। जो काफी ज्यादा पसंद किया गया है।
सख्ती से लोगो से की गई पूछताछ
सूत्रो के अनुसार, अभियान चेकिंग के तहत कैसरबाग प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में सक्रिय रूप से मौजूद रहे थे। चेकिंग के दौरान एसआई , बीट पुलिसकर्मियों सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अलग-अलग प्वाइंट बनाकर वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखी। रोड पर आने जाने वाले लोगो की सख्ती से जाचं की गई। साथ ही लोगो को सावधानी के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई। ताकि,बढते जा रहे सडक हादसो में तोडी राहत मिल सके।
आगे भी होगी ऐसी चेकिंग
बताया जा रहा है कि,पुलिस टीम ने कैसरबाग क्षेत्र में कई स्थानों पर रोक-टोक कर दस्तावेजों की जांच,संदिग्धों से पूछताछ और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि,इस प्रकार की चेकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अपराध पर लगाम कसने के साथ नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की और अभियान के दौरान सुरक्षा का सकारात्मक प्रभाव महसूस किया।

