शराब के नशे में बेटे ने पीट - पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट,इटौंजा के अरंबा गांव की घटना
लखनऊ के इटौंजा में दीवाली के दौरान एक होश उडाने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक बेटे ने शराब के नशे मे अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बेटे ने पिता रामदीन गौतम से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे लेकिन जब बुजुर्ग पिता ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे राकेश गौतम ने डंडा से पीट पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।
lucknow
12:49 PM, Oct 22, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इटौंजा में दीवाली के दौरान एक होश उडाने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक बेटे ने शराब के नशे मे अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बेटे ने पिता रामदीन गौतम से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे लेकिन जब बुजुर्ग पिता ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे राकेश गौतम ने डंडा से पीट पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।
इलाज के दौरान राम सागर मिश्र हास्पिटल में बुजुर्ग पिता की मौत
शहर में रहने वाले एक बेटे राजेश का आरोप है कि,मंगलवार की सुबह उसको गांव में पडोसी से जानकारी मिली कि,राकेश ने पिता रामदीन को शराब के लिए पैसे न मिलने पर डंडे से पीटा है। इसके बाद उसने ही पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दिया। पुलिस ने पिता रामदीन को हास्प्टिल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बेटे राकेश पर दर्ज किया केस
पुलिस के मुताबिक शराब के पैसे न देने पर राकेश गौतम ने अपने पिता रामदीन गौतम को उठाकर पटक दिया। जिससे उनका सिर फट गया। इलाज के दौरान राम सागर मिश्र हास्प्टिल में उनकी मौत हो गई। इटौंजा पुलिस ने मृतक रामदीन गौतम के बेटे मोतीलाल की शिकायत पर दूसरे बेटे राकेश गौतम पर केस दर्ज किया है।उसको बुधवार सुबह अरम्बा नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफतार करके न्यायालय मे पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
15 किग्रा चांदी और जमीन के बंटवारे के लिए पिता की हत्या
बेटे राजेश का आरोप है कि,उसके तीनों भाइयों राकेश कुमार गौतम,मोतीलाल गौतम और राजाराम गौतम ने 15 किग्रा चांदी और जमीन के लिए पिता की हत्या कर दी है। उनके पिता के सिर से खून बह रहा था। वह उस खून से लथपथ थे। उनको पटका नही गया बल्कि उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। उनकी पिता से फोन पर बात हुई थी।
दीपाली के बाद जमीन और गहनों का होना था बंटवारा
राजेश कुमार गौतम का आरोप है कि,दीवाली के बाद जमीन और गहनों का बंटवारा होना था। वह शहर में थे इस लिए उनके तीनों भाइयों में मिलकर पिता की हत्या कर दिया। आशंका है कि,जिन चांदी के गहनों का बंटवारा होना था वह भी गायब करवा दिए गए है।

