कलयुगी मां और बहनो ने 19 साल की युवती की आबरू 10 लाख रूपए मे बेची,ठाकुरगंज क्षेत्र की घटना
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना उजागर हुई है। यहां पर एक मां और बहनो ने अपनी 19 साल की बेटी को 10 लाख में बेच दिया है। जिसको लेकर लोगो के बीच हडकंप मच गया है। कलयुगी मां ने अपनी ममता का गला घोट कर अपने जरूरतो को पूरा करने के लिए अपनी ही बेटी को हैवानो के हवाले कर दिया। इस घटना ने तो मां — बेटी के रिश्ते को लेकर समाज में बहुत बडा सवाल उठा दिया है।
lucknow
1:16 PM, Oct 31, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना उजागर हुई है। यहां पर एक मां और बहनो ने अपनी 19 साल की बेटी को 10 लाख में बेच दिया है। जिसको लेकर लोगो के बीच हडकंप मच गया है। कलयुगी मां ने अपनी ममता का गला घोट कर अपने जरूरतो को पूरा करने के लिए अपनी ही बेटी को हैवानो के हवाले कर दिया। इस घटना ने तो मां — बेटी के रिश्ते को लेकर समाज में बहुत बडा सवाल उठा दिया है। लोगो के द्वारा इस मामले की बहुत ही ज्यादा निंदा की जा रही है। जहां पर एक मां अपनी को बचाने के लिए सारी दुनिया से लड जाती है। लेकिन यह पर मां ने ही अपनी बेटी की इज्जत को तार — तार कर दिया है।
पीडिता ने किया विरोध तो जमकर हुई पिटाई
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि,पीडिता पर उसकी मां बहुत समय पहले से ही देह व्यापार करने का दबाव बना रही थी। लेकिन पीडिता यह गंदा काम नही करना चाहती थी। जिसके लिए पीडिता ने यह काम करने पर विरोध किया और साफ — साफ मना कर दिया कि,वो यह गंदा काम नही करेगी। लेकिन उसकी मां और बहनो ने उसके विरोध जताने को लेकर उसके साथ खूब मारपीट की और उसको जबरदस्ती देह व्यापार करने का दबाव डाला। जिस पर पीडिता ने थाने मे जाकर अपने साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने पीडिता की शिकायत के बाद एक्शन लिया और मुकादमा दर्ज किया। अभी फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
मां बेटी जैसे पवित्र रिश्ते का खून
कलयुग में ऐसी घटनाओ को लेकर समाज में युवा पीढी पर गलत प्रभाव पड रहा है। कलयुग के समय मेें लोग हैवानियत की सारी हदो को पार कर रहे है। जब अंजान के द्वारा कुछ गलत काम किया जाता है। तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है। तो समाज को एक सुधार करने वाला संदेश मिलता है। लेकिन जब अपने ही दुश्मन हो जाते है। तो क्या ही कहना होगा,इस मामले को लेकर सोच के भी रूह कांप उठती है कि,एक जन्म देने वाली कैसे अपनी ही बेटी की इज्जत की धज्जियां उडा सकती है। हर ओर इस घटना को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया है।

