कटखन्ने बंदर ने एक माह में 20 महिलाओं और बच्च्यिों को काटा,लखनऊ के बौरुमऊ की घटना
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके के सैरपुर थाना क्षेत्र में स्थित बौरुमऊ गांव में ग्रामीण,महिलाएं और बच्चे पिछले एक माह से कटखन्ने बंदर के खौफ में रह रहे है। ग्रामीण कहते है कि,एक माह के दौरान उसने 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है।कब रास्ते पर जा रहे किसी बच्चे को शिकार बना लें,कब घर में घुसकर रसोई में भोजन बना रही ग्रहणी का हाथ चबा डाले।ग्रामीणों की समस्या का समाधान न तो पुलिस कर पा रही है और ना ही वन
lcuknow
4:02 PM, Dec 5, 2025
Share:


कटखन्ने बंदर ने एक माह में 20 महिलाओं और बच्च्यिों को काटा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके के सैरपुर थाना क्षेत्र में स्थित बौरुमऊ गांव में ग्रामीण,महिलाएं और बच्चे पिछले एक माह से कटखन्ने बंदर के खौफ में रह रहे है। ग्रामीण कहते है कि,एक माह के दौरान उसने 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है।कब रास्ते पर जा रहे किसी बच्चे को शिकार बना लें,कब घर में घुसकर रसोई में भोजन बना रही ग्रहणी का हाथ चबा डाले।ग्रामीणों की समस्या का समाधान न तो पुलिस कर पा रही है और ना ही वन विभाग कर्मी।
किराना सामान लेने जा रही अनामिका को काटा
बौरुमऊ गांव के रहने वाले ललन सिंह ने बताया कि,उनकी बेटी अनामिका बृहस्पतिवार सुबह नौ घर से निकलकर किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान अचानक कटखन्ने बंदर ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया। उसने अनामिका के हाथ में कई जगह पर चबा डाला।इसके बाद अनामिका को हास्प्टिल ले जाया गया। गांव के रहने वाले कमल कुमार ने कहते है कि,एक माह से गांव की महिलाएं और बेटियां,बच्चे परेशान है। यहां पर नवम्बर और अक्टूबर माह के दौरान कटखन्ने बंदर ने इन 20 महिलाओं और बेटियों को अपना शिकार बनाया गया है। जिसमें सोनाली शुक्ला,जूली सिहं,शालू सिंह, बबली सिंह,सुधा सिंह,मोहिनी गुप्ता,शिवानी,सरोज गौतम,पियूष,शिवानी गौतम,काजल,सोनी,कोमल,अंश,कृष्ण कुमारी,रामकली,अनामिका,सुधा सिंह,सरिता गौतम और विवेक शुक्ला,मनोहर यादव है।
कई बार 112 पर पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों का कहना है कि,यह कटखन्ना बंदर अधिकांश महिलाओं और बच्चों पर हमला करता है। रास्ते चलते बच्चे,स्कूल से आते और जाते स्टूडेंट एवं घर में काम करती रसेाई बनाती महिलाएं सुरछित नही है। कई बार 112 पर पुलिस को फोन करके बुलाया गया।लेकिन पुलिस भी असहाय होकर लौट जाती है।
वन विभाग का काम बंदर पकड़ना नही
बीकेटी के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार का कहना है कि,वन विभाग का काम बंदर पकड़ना नही है। जिसके क्षेत्र में है वहां के जनप्रतिनिधि और उनके सचिव इसके लिए जिम्मेदार है। बंदर वही पकड़वा सकते है।
महिलाओं को मिलेगी कटखन्ने बंदर से मुक्ति
चिनहट विकास खण्ड की अतरिक्त जिम्मेदारी सम्भाल रही बीडीओ पूजा पाण्डेय के सामने पूरे विषय को रखा गया तो उन्होने कहा कि,वह सचिव और प्रधान के माध्यम से इस समस्या का समाधान करवाएंगी। महिलाओं और बच्चियों को कटखन्ने बंदर से मुक्ति मिलेगी।

