कोटेदारों ने सीएम योगी को नामित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलापूर्ति अधिकारी को सौपा,प्रदेश में एक सामान लाभान्श की मांग
आल इंडिया प्रेयर प्राइस शॉप डीलर एसोशिएसन उ्र0प्र0 ने प्रदेश के सीएम योगी को नामित सात सूत्रीय एक ज्ञापन मंगलवार को जिलापूर्ति अधिकारी लखनऊ को सौपा है। जिसमें कोटेदारों ने मांग किया है कि खाधान्न वितरण में यूपी के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश दिया दिया जाए। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह के नेतृत्व में कोटेदारों ने आवाज उठाई है। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कोई निर्णय नही लिया गया तो अगस्त माह का वितरण रोक देंगे।
UTTAR PRADESH
11:28 AM, Jul 15, 2025
Share:


सीएम योगी से कोटेदारों ने की अन्य प्रदेशों की भांति वितरण लाभांश की मांग,लखनऊ को सौपा सात सूत्रीय ज्ञापन
उत्तर प्रदेश/लखनऊ में आल इंडिया प्रेयर प्राइस शॉप डीलर एसोशिएसन उ्र0प्र0 ने प्रदेश के सीएम योगी को नामित सात सूत्रीय एक ज्ञापन मंगलवार को जिलापूर्ति अधिकारी लखनऊ को सौपा है। जिसमें कोटेदारों ने मांग किया है कि खाधान्न वितरण में यूपी के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश दिया दिया जाए। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह के नेतृत्व में कोटेदारों ने आवाज उठाई है। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कोई निर्णय नही लिया गया तो अगस्त माह का वितरण रोक देंगे।
यूपी के कोटेदारों को अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश की मांग
ख़ाद्यान्न वितरण में फीडबैक के दौरान आयी शिकायतों पर जांच के लिए केवल एक विभाग का चयन किया जाए। कई विभागों से जांच में शोषण बढता है। इसके साथ ही प्रदेश में कोटेदारों का लाभांश खाद्यान्न पर 90/- रुपये कुन्तल व चीनी पर 70- रुपये कुन्तल ही मिलता है,जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा,200- रुपये कुन्तल, गोवा में 200- रुपये कुन्तल, दिल्ली में 200- रुपये कुन्तल, गुजरात में 20000- रुपये मिनिमम की गारंटी दी जा रही है। इसलिए यह भेदभाव न करके यूपी के कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भांति दिया जाये।
लाभान्श के साथ साथ अन्य भी मांगें
डिलीवरी को कोटेदार की दुकान तक पहुचाया जाए। कोटेदारों के बकाया भुगतान के साथ साथ पेपरलेस वर्क को बढावा दिया जाए। स्टाक रजिस्टर वितरण प्रमाण पत्र सपन बंद किया जाए।एम०डी०एम०,आई०सी०डी०एस० के खाद्यान्न पर भी एन०एफ०एस०ए० खाद्यान्न की भांति कमीशन दिया जाए। अगर ऐसा न किया गया तो कोटेदार अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण पहले दिन के लिए रोक देंगे।