Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/laborer surendra yadav a tragic death on the spot case of kakori police station area on the spot 20250731 648

करंट की चपेट में आया मजदूर सुरेंद्र यादव,मौके पर हुई दर्दनाक मौत...काकोरी थाना क्षेत्र का मामला

।लखनऊ में काकराबाद गांव काकोरी थाना क्षेत्र से एक खबर समाने आई ​हैं। यहां पर करंट लगने से एक मज़दूर की दर्दनाक मौत हो गई हैं। घटना को लेकर लोगो के द्वारा काफी नाराजगी जताई ला रही है। जिससे की वजह से बवाल मचा हुआ है। मज़दूर की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में की गई हैं। जो कि,बिजली खम्बे लगाने का काम करता था।

UTTAR PRADESH

8:00 AM, Jul 31, 2025

Share:

  करंट की चपेट में आया मजदूर सुरेंद्र यादव,मौके पर हुई दर्दनाक मौत...काकोरी थाना क्षेत्र का मामला
logo

मृतक मजदूर के लिए मुआवजे की मांग,शव रखकर प्रदर्शन करते ग्रामीण सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ,माल के काकराबाद गांव में काकोरी निवासी मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई हैं। घटना को लेकर लोगो के द्वारा काफी नाराजगी जताई है। मृतक  काकोरी के अशरफ खेड़ा मजरा भटऊ जमालपुर का रहने वाला 28 वर्षीय सुरेन्द्र  है। जिसकी बुधवार शाम लगभग पांच बजे हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे की वजह से बवाल मचा हुआ है।

ठेकेदार घटना के बाद हुआ फरार

ठेकेदार राजनरायन मौर्य पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये मृतक के भाई शीलू यादव ने केस दर्ज कराया है।भाई का आरोप है कि ठेकेदार बिना शट डाउन लिए पोल लगवा रहा था। हादसा होते ही ठेकेदार तथा हाइड्रा चालक भाग निकले। घर के लोग रात आठ बजे जानकारी होने पर उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक वर्ष पूर्व मृतक का विवाह हुआ था।उसके परिवार में वृद्ध मां तथा गर्भवती पत्नी निशा का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

घटनास्थल पर पुलिस मौके पर हुई मौजूद

माल प्रभारी निरीक्षक नवाब ने बताया कि,कंट्रोल रूम में गुरूवार को एक सूचना मिली कि,काकराबाद गांव काकोरी थाना क्षेत्र में मजदूर सुरेंद्र यादव की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी गई है।

काकोरी में हरदोई लखनऊ रोड पर शव रखकर प्रदर्शन

बृहस्पतिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सुरेन्द्र यादव के शव को रोड पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। परिजनों ने इस घटना के लिए काम करवाने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है।हरदोई लखनऊ रोड पर सन्यासी बाग के पास शव रखकर प्रदर्शन् शुरु कर दिया।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.