जानकीपुरम थाना क्षेत्र के तिवारी चौराहे पर शराब की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की शराब और कैश चोरो ने उडाया
लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के तिवारी चौराहे का एक मामला सामने आया है। यहां पर चोरो ने अंग्रेज़ी शराब की दुकान पर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर देर रात शराब की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की शराब और कैश चोरी पर अपना हाथ — साफ करके मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर लोगो का आरोप है कि,पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरी की घटनाए रूकने का नाम ही नही ले रही है।
lucknow
5:02 PM, Sep 17, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के तिवारी चौराहे का एक मामला सामने आया है। यहां पर चोरो ने अंग्रेज़ी शराब की दुकान पर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर देर रात शराब की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की शराब और कैश चोरी पर अपना हाथ — साफ करके मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर लोगो का आरोप है कि,पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरी की घटनाए रूकने का नाम ही नही ले रही है। आए दिन चोर कही न कही पर लोगो का भारी नुकसान करके मौके से फरार हो जाते है। चोरो को लगता है किसी का डर ही नही बचा है। तभी तो चोरो के हौसले इतनें बुलंद हो गए है कि,उनको चोरी जैसी वारदात को अंजाम देने मे कोई डर नही लगता है।
तहरीर देने के 24 घंटे बीतने के बाद भी चौकी प्रभारी ने नहीं लिखा मुकदमा
पीडित को आरोप है कि,कल रात को चोरो के द्वारा उसकी दुकान पर इतना बडा हाथ — साफ किया। लेकिन पुलिस ने चोरी का मुकदमा अभी तक नही लिखा है। पीडित के तहरीर देने के 24 घंटे बीतने के बाद भी चौकी प्रभारी ने नहीं मुकदमा लिखा। जिसको लेकर कानून पर लोगो का विश्वास टूटता जा रहा है। पुलिस के द्वारा जब चोरी की वारदात को लेकर कार्यवाही की गई। तब इसका कोई जवाब नही मिला। जिसको लेकर लोगो के मन अब यही सवाल है कि,जब पुलिस के द्वारा उनके साथ हुई घटना पर ऐसी लापरवाही दिखाई जाएंगी तो क्राइम घटाने की बजाए और भी तेजी से बढेगा।