असलम आटो केयर एजेंसी में लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के माल कस्बा स्थित असलम आटो केयर एजेंसी में कल रविवार की रात को बिल्डिंग के पीछे की खिड़की काट कर शातिर चोर 3,50,500 रुपये की नकदी तथा डीवीआर को चारी करके ले गए। बताया जा रहा है कि, सुबह कार्यालय पहुंचने पर एजेंसी मालिक असलम को चोरी का पता चला।तब उन्होंने पुलिस को सूचना देकर तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
lucknow
2:56 PM, Sep 1, 2025
Share:


असलम आटो केयर एजेंसी में लाखों की चोरी सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के माल कस्बा स्थित असलम आटो केयर एजेंसी में कल रविवार की रात को बिल्डिंग के पीछे की खिड़की काट कर शातिर चोर 3,50,500 रुपये की नकदी तथा डीवीआर को चारी करके ले गए। बताया जा रहा है कि, सुबह कार्यालय पहुंचने पर एजेंसी मालिक असलम को चोरी का पता चला।तब उन्होंने पुलिस को सूचना देकर तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।