लखनऊ में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई
लखनऊ में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई होने की बात सामने आई है। यहां पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान 16 उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़े गया है।अवर अभियंता संदीप यादव की टीम ने के द्वारा बिजली चोरी के बढते ममाले को लेकर सख्ती से कार्रवाई हुई है।बिजली चोरी के आरोपी रिजवान, आलिया खातून, अतीक, बच्चन समेत 16 को नोटिस जारी किया गया है।
lucknow
1:18 PM, Sep 11, 2025
Share:


SKETCH BY-GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई होने की बात सामने आई है। यहां पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान 16 उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़े गया है।अवर अभियंता संदीप यादव की टीम ने के द्वारा बिजली चोरी के बढते ममाले को लेकर सख्ती से कार्रवाई हुई है।बिजली चोरी के आरोपी रिजवान, आलिया खातून, अतीक, बच्चन समेत 16 को नोटिस जारी किया गया है।चोरी की गई बिजली की धनराशि वसूली जाएगी।जीपीआरए जानकारीपुरम बीकेटीलेसा की टीम ने अभियान चलाया था। ताकि,बिजली चोरी के करने वालो का पकडा जा सके और उनको उनके किए की सजा दी जाए।