लखनऊ में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बड़ी ठगी
लखनऊ में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बड़ी ठगी होने की बात सामने आई है। यहां पर बताया जा रहा है कि,आशियाना सेक्टर-एम निवासी महिला से 9.77 लाख रुपये हड़पे गए है।टेलीग्राम एप पर रैंक माई एप संस्था के नाम से ठगी हुई।अंकिता नाम की महिला ने खुद को संस्था की प्रतिनिधि बताया और कई बार में महिला से रुपये ट्रांसफर कराया।
lucknow
12:36 PM, Sep 11, 2025
Share:


SKETCH BY-GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बड़ी ठगी होने की बात सामने आई है। यहां पर बताया जा रहा है कि,आशियाना सेक्टर-एम निवासी महिला से 9.77 लाख रुपये हड़पे गए है।टेलीग्राम एप पर रैंक माई एप संस्था के नाम से ठगी हुई।अंकिता नाम की महिला ने खुद को संस्था की प्रतिनिधि बताया और कई बार में महिला से रुपये ट्रांसफर कराया। पीड़िता ने रकम वापस मांगने के लिए फोन किया तब ठगों ने फोन उठाना बंद किया। जिसके बाद पीडिता को शक हुआ कि,इतने दिनो से उसके साथ ठगी की जा रही थी। जिसको लेकर पीड़िता आर इंद्रा ने दर्ज एफआईआर कराई है।