शराब पीकर हुआ विवाद चले लाठी और कुल्हाडी दो सगे भाई घायल एक की मौत
लखनऊ में मोहनलालगंज के जैतीखेडा गाँव में दो परिवारों के बीच शराब पीकर हुए खनी संषर्श में घायल दो सगे भाइयों में से एक की शनिवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर छह आरोपियों पर केस दर्ज करके आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफतार किया है।
UTTAR PRADESH
2:39 PM, Jul 13, 2025
Share:


सगे भाइयों पर लाठी और कुल्हाडी से हमला करने वाले गिरफतार आरोपी सौ0 UP POLICE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में मोहनलालगंज के जैतीखेडा गाँव में दो परिवारों के बीच शराब पीकर हुए खनी संषर्श में घायल दो सगे भाइयों में से एक की शनिवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर छह आरोपियों पर केस दर्ज करके आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफतार किया है।
शराब पीकर गाली गालौज के बाद लाठी और कुल्हाडी से हमला
मोहनलालगंज पुलिस के मुताबिक गुरुवार को जैतीखेडा गाँव में रात साढे 11 दो चचेरे भाई गया प्रसाद व गनेश शराब के नशे में एक दूसरे से गाली-गलौज कर रहे थे। दोनो को रामू और दिनेश ने मना किया । इसके बाद दोनो के बीच गाली गालौज तो बंद हो गई।लेकिन फिर दोनो परिवार के अन्य कृष्ण, कुसुम, चन्द व किरन के साथ लाठी व कुल्हाडी लेकर रामू आदि पर हमलावर हो गए। जिससे रामू और दिनेश का सिर कुल्हाडी और लाठी लगने से फट गया। दोनो हास्पिटल ले जाया गया।
बंथरा के निजी हास्प्टिल में रामू की मौत
शनिवार की रात घायल रामू की इलाज के दौरान बंथरा के निजी हास्प्टिल में मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफतार किया है।