Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/lathi sticks and rods broke into bikes after a minor dispute between fast tag vendors on itounja toll 20250726 629

इटौंजा टोल पर फास्ट टैग वेंडरों के बीच मामूली विवाद के बाद जमकर चले लाठी—डंडे और राड,बाइकों में तोडफोड़

लखनऊ के इटौजा टोल पर शनिवार की दोपहर बाद लगभग ढाई बजे फास्ट टैग लगाने को लेकर दो वेंडरों में मामूली कहासुनी हुई। कुछ देर बाद यह कहासुनी इतनी अधिक बढ गयी कि,घटना,तोडफोड,दुकान में आग लगाने,धारदार हाथियारों से हमला,फायरिंग तक पहुंच गयी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकरा दो घायलों को इटौजा सीएचसी पहुचाया। जहां पर दोनो का मेडिकल करवाया गया है।

UTTAR PRADESH

3:57 PM, Jul 26, 2025

Share:

इटौंजा टोल पर फास्ट टैग वेंडरों के बीच मामूली विवाद के बाद जमकर चले लाठी—डंडे और राड,बाइकों में तोडफोड़
logo

इटौंजा थाने के बाहर जमा दोनो पक्ष सौ0 REx भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौजा टोल पर शनिवार की दोपहर बाद लगभग ढाई बजे फास्ट टैग लगाने को लेकर दो वेंडरों में मामूली कहासुनी हुई। कुछ देर बाद यह कहासुनी इतनी अधिक बढ गयी कि,घटना,तोडफोड,दुकान में आग लगाने,धारदार हाथियारों से हमला,फायरिंग तक पहुंच गयी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकरा दो घायलों को इटौजा सीएचसी पहुचाया। जहां पर दोनो का मेडिकल करवाया गया है।

फास्ट टैग वेंडरों के बीच बढ रही तनातनी

इटौजा टोल के पास सर्विस लेन किनारे विभिन्न कम्पनियों के फास्ट टैग लगाने का काम किया जाता है। यहां पर कई लोग यह काम करते है। इनके बीच कस्टमर के लिए अक्सर मारपीट होती रहती है। पिछले माह भी मारपीट के बाद खून से सराबोर एक वेंडर का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद शनिवार 26 जुलाई को लगभग ढाई बजे फास्ट टैग लगाने का काम करने वाले दो युवकों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट इतनी अधिक बढ गयी कि,मामला बाइक तोडफोड़ तक हुई।

देवेश सिंह निवासी शाहपुर का आरोप है कि,फास्ट टैग का काम करने वाले उनके छोटे भाई विपिन सिंह पर कुछ लोगों ने लोहे की राड,डंडे से हमला किया। काउंटर और केनोपी तोडकर फेंक दिया।उसमें रखे दो हजार रुपए भी निकाल लिए।भीड जमा होने पर सभी भाग खडे हुए। वहीं दूसरे पक्ष से दिल बहादुर निवासी करौंदी द्वारा दी गयी शिकायत में आरोप है कि,विपिन सिंह पक्ष ने असलहा लहराकर फायरिंग किया धारदार हथियारों से उन पर हमला किया।फास्ट टैग लगाने का काम करने वाले शिवम की दुकान में तोडफोड कर आग लगा दिया। दो बाइक भी छतिग्रस्त हो गई।इस घटना में दीपेन्द्र का सिर फट गया।

दोनो पक्षों ने दी शिकायत पुलिस ने घायलों का करवाया मेडिकल

प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कण्डेय यादव ने बताया कि,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और दो घायलों को इटौजा सीएचसी पर लाकर मेडिकल करवाया गया है। दोनो पक्षों से लिखित शिकायत मिली है।पुलिस घटना को लेकर जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करेगी।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.