लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार में दिखा तेंदुआ, छानबीन में लगा वन विभाग
लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार में तेंदुआ देखे जाने की खबर ने लोगो के बीच डर का माहौल कर दिया है।इस तरह तेंदुआ के खुलेआम घूमने की वजह से लोगो के जीवन पर संकट आया हुआ है। दहशत के माहौल में वन विभाग ने जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए है।वन विभाग के द्वाराबच्चों को घर से बाहर ना निकलने के लिए किया जागरूक गया जा रहा है। क्षेत्र में तेंदुआ की खबर को लेकर वन विभाग की टीम ग्राउंड लेवल पर उतरी है।
lucknow
3:49 PM, Sep 22, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार में तेंदुआ देखे जाने की खबर ने लोगो के बीच डर का माहौल कर दिया है।इस तरह तेंदुआ के खुलेआम घूमने की वजह से लोगो के जीवन पर संकट आया हुआ है। दहशत के माहौल में वन विभाग ने जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए है।वन विभाग के द्वाराबच्चों को घर से बाहर ना निकलने के लिए किया जागरूक गया जा रहा है। क्षेत्र में तेंदुआ की खबर को लेकर वन विभाग की टीम ग्राउंड लेवल पर उतरी है। ग्राउंड पर उतरकर तेंदुए के लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। बताय जा रहा है कि,कार से गुजर रहे राहगीरों के सामने तेंदुआ आया था। जिसके बाद से तेंदुआ के होने की खबर सामने आई है। वन विभाग की टीम के द्वारा तेंदुआ की छानबीन की जा रही है।