छोटी दिपावली की खुशियो को लेकर हर ओर चमक रही दीपक की रोशनी, बुराई पर सच्चाई की जीत
ररिवार को लोगो के द्वारा छोटी दिपावली मनाई जा रही है। लोगो के बीच त्यौहार को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिला है। बच्चे तो खासतौर पर इस दिन को बहुत ही धूम — धाम से मानते है। घरो में दीपक की रोशनी से सभी के घर दूर से चमकते है। लोगो के बीच एक — दूसरी के प्रति प्रेम का भाव होता है। वो अपनी खुशियां बटाने के लिए अपने लोगो को मिठाई बटाते है। जिससे उनके रिश्ते में भी मिठास बनी रहे।
lucknow
1:05 PM, Oct 19, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। ररिवार को लोगो के द्वारा छोटी दिपावली मनाई जा रही है। लोगो के बीच त्यौहार को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिला है। बच्चे तो खासतौर पर इस दिन को बहुत ही धूम — धाम से मानते है। घरो में दीपक की रोशनी से सभी के घर दूर से चमकते है। लोगो के बीच एक — दूसरी के प्रति प्रेम का भाव होता है। वो अपनी खुशियां बटाने के लिए अपने लोगो को मिठाई बटाते है। जिससे उनके रिश्ते में भी मिठास बनी रहे। त्यौहारो के इस समय मेे लोगो के अंदर बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
क्या किया जाता है इस दिन
छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। छोटी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है। छोटी दिवाली का दिन धन देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि, इस दिन कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर उनका स्थाई वास होता है।
क्या होता है इस दिन का प्रतीक
दिवाली के दिन लोगों के बीच उत्साह, खुशी और उल्लास का माहौल होता है। इस दिन लोग अपने घरों को रोशनी, दीयों और सजावट से सजाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, मिठाइयाँ खाते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।