लखनऊ सैरपुर में लोडर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को आउटर रिंग रोड पर मारी टक्कर, चालक श्रीपाल की मौके पर दर्दनाक मौत
में सैरपुर के वीरमपुर आउटर रिंग रोड पर मंगलवार शाम चार बजे एक भयानक सडक हादसा होने की खबर समाने आई है। यहां पर बीरमपुर गांव के पास रिवाइटल पर पौधे और टी गार्ड लगा रहे ट्रैक्टर चालक को अनियंत्रित कूड़ा भरे लोडर ने उड़ा दिया। जिसके बाद चोरो तरफ हडकंप मचा हुआ है। दुर्घटना का शिकार हुए चालक की पहचान श्रीपाल निवासी बीरमपुर के रूप में हुई। जिसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।मृतक के परिजनो ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं।
UTTAR PRADESH
1:49 PM, Jul 1, 2025
Share:


दर्दनाक हादसे में चालक श्रीपाल की मौत फोटो — सौ0 REx भारत ।
उत्तर प्रदेश/लखनऊ में सैरपुर के बीरमपुर आउटर रिंग रोड पर मंगलवार शाम चार बजे एक भयानक सडक हादसा होने की खबर समाने आई है। यहां पर बीरमपुर गांव के पास रिवाइटल पर पौधे और टी गार्ड लगा रहे ट्रैक्टर चालक को अनियंत्रित कूड़ा भरे लोडर ने उड़ा दिया। जिसके बाद चोरो तरफ हडकंप मचा हुआ है। दुर्घटना का शिकार हुए चालक की पहचान श्रीपाल निवासी बीरमपुर के रूप में हुई। जिसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।मृतक के परिजनो ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं।
कूड़े के ढेर के नीचे कई लोग फंसे होने की आशंका
ग्रमीणो ने बताया कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ है। जिसको देखकर लोगो के होश उड गए हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि,हादसे में लोडर के कूड़े के ढेर के नीचे कई लोग फंसे हो सकते हैं। जिसके बाद इस आशंका को लेकर क्रेन और जेसीबी की मदद से लोडर से कूड़े के ढेर को हटाकर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है।
आउटर रिंग रोड से लगा 4 किलोमीटर लंबा जाम
घटना के बाद आउटर रिंग रोड पर बीरमपुर गांव के पास ट्रक डीसीएम सहित तमाम भारी वाहनों का दोनों तरफ लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।यहां पर आउटर रिंग रोड पर ना तो लखीमपुर और न शाहजहांपुर, सीतापुर की तरफ से कानपुर और हरदोई जा सकते हैं और ना ही हरदोई कानपुर के आउटर रिंग रोड से होकर के दिल्ली गोरखपुर बस्ती नोएडा की ओर जा सकते है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।
विज्ञापन
सूचना पाकर मौेके पर पुलिस मौजूद हुई
बीकेटी इटौंजा शेरपुर मलिहाबाद पुलिस टीम की हादसे की सूचना पाकर तुरंत एक्शन में आई और एनएचएआई की टीम तीन हाइड्रा क्रेन जेसीबी के साथ घटनास्थल पर मौजूद हुई।अभी फिलहाल फंसे लोगो को निकलने के लिए अभियान चल रहा है।
मौके पर डीएम लखनऊ को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीण
मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर डीएम लखनऊ को बुलाने की मांग पर अड़े है। मृतक की पत्नी को नौकरी और दोनों बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, श्री पाल अपने परिवार का एक मात्र धारा था। जिसकी मौत के बाद उसका परिवार अपना गुजारा कैसा करेगा।