लखनऊ में निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
लखनऊ में स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के राधा रमण बिहारी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि,इस माह की 27 जून को होने वाले रथयात्रा कार्यक्रम में यह आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
UTTAR PRADESH
1:05 PM, Jun 25, 2025
Share:


फाइल फोटो भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पुरी सौ0 google
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के राधा रमण बिहारी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि,इस माह की 27 जून को होने वाले रथयात्रा कार्यक्रम में यह आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रेसवार्ता में दी गई रथयात्रा आयोजन की जानकारी
यूपी प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए अपरिमेय श्याम प्रभू और भौक्ता राम प्रभु और मधुस्मिता ने बताया कि, विश्व में जिस प्रकार से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है। उसी के प्रकार से श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
रथयात्रा में शामिल होंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
आयोजकों के द्वारा बताया गया है कि इस रथयात्रा कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ कई जानीमानी हस्तियां यहां शामिल होंगी। रथयात्रा का आयोजन सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे के बीच होगा। रथ यात्रा 4 बजे रविंद्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चौरहा से हीवेट रोड पर चलकर समाप्त होंगी