मानकनगर क्षेत्र में घड़ी शोरूम में लगी भीषण आग,व्यापारी का लाखो का नुकसान
लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र स्थित द टाइम स्क्वायर घड़ी शोरूम में आग लगने की वजह से अफरा — तफरी मच गई। शोरूम आग लगने की वजह से लाखो का समान जलने की बात सामने आयी हैं। आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी थी। जिसकी वजह से चारो ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था। लोगो ने जब शोरूम मे लगी आग को देखा,तब लोगो ने तुरंत आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचित किया।
lucknow
6:51 PM, Oct 8, 2025
Share:


मानकनगर क्षेत्र में घड़ी शोरूम में लगी भीषण आग सौ0 भारत ( मीडिया ग्रुप )
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र स्थित द टाइम स्क्वायर घड़ी शोरूम में आग लगने की वजह से अफरा — तफरी मच गई। शोरूम आग लगने की वजह से लाखो का समान जलने की बात सामने आयी हैं। आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी थी। जिसकी वजह से चारो ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था। लोगो ने जब शोरूम मे लगी आग को देखा,तब लोगो ने तुरंत आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम को सूचित किया। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही घडी शोरूम मे लाखो का समान जलकर राख हो चुका था। इस हादसे को लेक शोरूम के मालिक को भारी नुकसान झेलना पडा है।
हादसे को लेकर पूरा परिवार दुखी
त्यौहार से पहले इस हादसे की वजह से घडी शोरूम के मालिक पर जैसे आसमान से बिजली गिर पड है। आग लगने की वजह से जो लाखो का नुकसान हुआ है उसकी वजह से शोरूम के मालिक का पूरा परिवार बहुत ही दुखी हो गया है। इस समय त्यौहार के आनी की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन हादसे ने शोरूम के मालिक पर ऐसी बिजली गिराई कि,वो बहुत ही असहाय हो चुका है। इतना भारी नुकसान होने के बाद उसके पास बहुत सारी समस्याओ का आगमन हुआ है। जिसको लेकर शोरूम के मालिक बहुत ही चिंता में है।