प्रेमी ने दो माह के बाद लिया मोहब्बत का इंतकाम
बीकेटी थाना क्षेत्रान्तर्गत कठवारा में अंजू गौतम अपने बेटे मोहित के साथ अपने भाई के घर रक्षाबंधन को राखी बांधने के लिए आई हुई थी। जब अंजू अपने भाई को राखी बांधकर अपने बेटे मोहित के साथ इटौंजा के रास्ते से जा रही थी। तभी कठवारा निवासी विनीत अपने साथी सुरेश के साथ उनका रास्ते में इंतजार कर रहा था। जब अंजू अपने बेटे मोहित के साथ रास्ते से जा रही थी। तभी आरोपी विनीत ने अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर इ
uttar pradesh
2:13 PM, Aug 10, 2025
Share:


अंजू गौतम और बेटे मोहित पर इटौंजा के रास्ते में किया गया जानलेवा हमला सौ0 - REx भारत।
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बीकेटी इलाके में शनिवार को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मौत का इंतकाम लेने के लिए प्रेमिका की मां और उसके भाई पर फरसे से जानलेवा हमला किया। हलाकि इस घटना में दोनो गम्भीर रुप से घायल हो गए और प्रेमिका की मां अंजू व भाई का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
भाई को राखी बांधकर लौट रही थी महिला और उसका बेटा
अंजू गौतम अपने बेटे मोहित के साथ अपने भाई के घर रक्षाबंधन को कठवारा आई हुई थी। जब अंजू अपने भाई को राखी बांधकर अपने बेटे मोहित के साथ इटौंजा की ओर जा रही थी। कठवारा निवासी विनीत अपने साथी सुरेश के साथ उनका रास्ते में इंतजार कर रहा था।
फरसे से किया मां—बेटे पर जानलेवा हमला
तभी आरोपी विनीत ने अपने साथी सुरेश के साथ मिलकर इन दोनो पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। इस तरह की घटना ने लोगो के मन में कई सवालो को उठाया है कि,आखिर अंजू और उनके बेटे पर विनीत और सुरेश के द्वारा हमला क्यो किया गया है।
आरोपियों की गिरफतारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपियों की गिरफतारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस को लिखित शिकायत नही मिली है। आरोपी विनीत के परिवारीजनों से पूछतांछ की जा रही है।