लखनऊ,बीकेटी में दो सौ केस में बरामद अग्रेजी और देशी शराब को किया गया नष्ट
लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के कई मामलों में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। कई बार पंजाब से बिहार के लिए अवैध तरीके से ले जायी जा रही विभिन्न ब्राण्ड भारी मात्रा में शराब पकडी गयी। इस प्रकार के लगभग 200 विभिन्न केस में बरामद शराब को एसीपी अमोल मुरकुट की अगुवाई में नष्ट करवाया गया। थाना परिसर में एक बडा गढढा खोदवाकर इस शराब को पुलिस ने शराब की पेटियों को इसी में पलट दिया।
UTTAR PRADESH
1:03 PM, Jul 23, 2025
Share:


बीकेटी थाना परिसर में शराब नष्ट करते मजदूर और एसीपी अमोल मुरकुट सौ0 यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के कई मामलों में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। कई बार पंजाब से बिहार के लिए अवैध तरीके से ले जायी जा रही विभिन्न ब्राण्ड भारी मात्रा में शराब पकडी गयी। इस प्रकार के लगभग 200 विभिन्न केस में बरामद शराब को एसीपी अमोल मुरकुट की अगुवाई में नष्ट करवाया गया। थाना परिसर में एक बडा गढढा खोदवाकर इस शराब को पुलिस ने शराब की पेटियों को इसी में पलट दिया। इसके बाद जेसीबी से गढढे में ही शराब की सभी बोतलों को तोडकर शराब नष्ट कर दी गई। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में इस गढढे को बंद कर दिया गया।
चडीगढ और हरियाणा से होती है बिहार को शराब की तस्करी
लखनऊ के रास्ते सीतापुर हाइवे पर होते हुए चंडीगढ और हरियाणा से शराब की तस्करी बिहार को होती है। बीकेटी में पुलिस ने इसी साल कई नामचीन ब्राण्ड की शराब को पकडा था। जबकि इसके पहले खासकर चुनाव के समय तस्करी की शराब पकडी गई। जिसे केस निस्तारण तक के लिए मालखाना में रखा गया। जिसके मामले में कोर्ट द्वारा फैसला नष्ट करने का आने पर बुधवार को नष्ट कर दिया गया।
शराब की अवैध तस्करी रोकने के लिए पुलिस मजबूत किया नेटवर्क
आईपीएस अधिकारी डॉ अमोल मुरकुट कहते है कि,जैसे जैसे बिहार में शराब की मांग बढी,तस्करी का तरीका भी बदलता गया। आज के समय में तस्करों के द्वारा बाहर से किसी दूसरी बस्तु का लगाया जाता है जबकि अन्दर से शराब की पेटियां जमाकर रखी होती है। पुलिस ने तस्करी के इस नेटवर्क को बेधने के लिए अपना नेटवर्क और अधिक मजबूत किया है। इसी लिए इतनी अधिक मात्रा शराब की बरामदगी होती है।