Banner
Banner
Banner
क्राइम/न्यूज़/lucknow blasts shaken by seven km of second blast in behata in lucknow gudamba

डबल धमाकों से हिल गया लखनऊ, गुडंबा स्थित बेहटा में हुए दूसरे धमाके की सात किमी तक सुनी गई आवाज

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की आबादी के बीच बने मकान और गोदाम में रविवार को एक के बाद एक दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया। पहले धमाके की वायरल वीडियो में जलती बारूद के दिख रहे बादल और आवाज को देखकर लखनऊ वासियों को जम्मू कश्मीर के वह वीडियो याद आ रहे जिनमें सेना आपरेशन करके आतंकी कैम्प तबाह किए गए थे। डीएम विशाख जी और पुलिस आयुक्त लखनऊ एक बार घटना स्थल से वापस लौटे ही

lucknow

9:45 PM, Aug 31, 2025

Share:

डबल धमाकों से हिल गया लखनऊ, गुडंबा स्थित बेहटा में हुए दूसरे धमाके की सात किमी तक सुनी गई आवाज
logo

गुडंबा के बेहटा में हुए दूसरे धमाके से शेरू की छत उड़ गई सौ0REx भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की आबादी के बीच बने मकान और गोदाम में रविवार को एक के बाद एक दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया। पहले धमाके की वायरल वीडियो में जलती बारूद के दिख रहे बादल और आवाज को देखकर लखनऊ वासियों को जम्मू कश्मीर के वह वीडियो याद आ रहे जिनमें सेना आपरेशन करके आतंकी कैम्प तबाह किए गए थे। डीएम विशाख जी और पुलिस आयुक्त लखनऊ एक बार घटना स्थल से वापस लौटे ही थे कि, शेरू नामक युवक के गोदाम की छत दूसरे धमाके से उड़ गई। 

कई मवेशी और ग्रामीण घायल,मौके पर एसडीआरएफ और फायर कर्मी रेस्क्यू में जुटे 

दूसरे धमाके की आवाज सात किमी दूर तक सुने जाने की चर्चा है। शेरू के गोदाम की छत उड़ जाने और पूरा गोदाम जमीदोज होने से आसपास कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दो गायों के मरने और पांच लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मौके पर अंधेरा होने की वजह से सर्च लाइट के सहारे रेस्क्यू चलाया जा रहा है । मन्नू नामक व्यक्ति की भैंस जख्मी हुई है जिसे पशु चिकित्सक से इलाज जारी है। 

क्या बिना लाइसेंस चल रहे थे पटाखा कारखाने

जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तबतक लखनऊ वासियों के मन में यह सवाल उमड़ते रहेंगे कि आखिर कितनी बारूद जमा होगी जो पूरा मकान तिनके की तरह उड़ गया। सीमेंट की दीवार में छेद गया। पटाखा बनाने वाले का पूरा परिवार इसकी भेंट चढ़ गया। पेशे से मनिहार के पास कितनी क्षमता का लाइसेंस था। इस सभी सभी अनसुलझे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए RExpress भारत की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट...

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.