लखनऊ पुलिस ने साइबर ठगों को बडे गैंग को किया बेनकाब
लखनऊ में साइबर ठगों के बढते मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के द्वारा कडी कार्यवाही के दौरान साइबर ठगों का बड़ा गैंग बेनकाब किया गया है।कार्यवाही के दौरान करोड़ों की साइबर ठगी का नेटवर्क ध्वस्त हुआ है।पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को पकडा है।
lucknow
4:36 PM, Sep 12, 2025
Share:


लखनऊ पुलिस ने साइबर ठगों को बडे गैंग को किया बेनकाब सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में साइबर ठगों के बढते मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के द्वारा कडी कार्यवाही के दौरान साइबर ठगों का बड़ा गैंग बेनकाब किया गया है।कार्यवाही के दौरान करोड़ों की साइबर ठगी का नेटवर्क ध्वस्त हुआ है।पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को पकडा है।

करोड़ों की साइबर ठगी का नेटवर्क ध्वस्त सौ0 RExpress भारत
ठगो के पास से पुलिस ने यह सब किया बरामद
पुलिस ने ठगो के पास से 26 लाख रुपए नकद बरामद किया और 1 करोड़ 30 लाख की डिजिटल करेंसी जब्त की। इसके अलावा ठगो के पास से 16 चेकबुक और 15 एटीएम कार्ड मिले।आरोपियों से फर्जी पैन व आधार कार्ड पाया गया है।साइबर ठगों से 9 मोबाइल और लैपटॉप भी मिला है। पुलिस ने ठगो के पास से ब्रेज़ा कार और मोटरसाइकिल को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि,गिरोह पर 14.80 करोड़ की ठगी का आरोप लगा हुआ है। आरोपी पर 21 से ज्यादा ठगी के मामलों में शामिल है।