लखनऊ पुलिस ने चोरी के 170 मोबाइल फोन किए बरामद,लोगो के चेहरे पर खुशियां और मुस्कान
लखनऊ पुलिस ने त्यौहार के बीच लोगो को खुशियो की सौगत तौफे में दी है। पुलिस ने चोरी किए गए 170 मोबाइल फोन को बरामद किया है जो कि,एक बहुत ही बडी बात है। चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर लोगो के बीच दुख के साथ उदासी का माहौल हो गया था। चोरो के द्वारा रह चलते लोगो के मोबाइल छाने गए थे। जिसको लेकर लोगो ने पुलिस से न्याय गुहार लगाते हुए अपने मोबाइल फोन को वापस पाने की मांग की थी।
lucknow
8:19 PM, Oct 18, 2025
Share:


खोए हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए सौ0 RExpres भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ पुलिस ने त्यौहार के बीच लोगो को खुशियो की सौगत तौफे में दी है। पुलिस ने चोरी किए गए 170 मोबाइल फोन को बरामद किया है जो कि,एक बहुत ही बडी बात है। चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर लोगो के बीच दुख के साथ उदासी का माहौल हो गया था। चोरो के द्वारा रह चलते लोगो के मोबाइल छाने गए थे। जिसको लेकर लोगो ने पुलिस से न्याय गुहार लगाते हुए अपने मोबाइल फोन को वापस पाने की मांग की थी। क्योकि,कई लोगो के मोबाइल फोन मे उनकी कई सारी जरूरी चीजे थी। जिसको लेकर लोग बहुत ही ज्यादा चिंता में थे।

DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने खुद हाथों से किए मोबाइल वापस सौ0 RExpres भारत
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने खुद हाथों से किए मोबाइल वापस
लोगो की शिकायत को लेकर सर्विलांस और तकनीकी टीम की सक्रिय भूमिका से सफलता मिली। पुलिस ने चोरी हुए 170 मोबाइल फोन को बरामद किया। बताया जा रहा है कि,बरामद किए गए फोन की कीमत लगभग 35 लाख 50 हजार बतायी जा रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने खुद अपने हाथों से असली मालिको को फोन वापस किए। अपने फोन को वापस पाकर लोगो के चेहरे मे खुशियो की लहर चली। लोगो ने पुलिस को अभार प्रकट करते हुए उनके काम की खूब प्रशंसा की।