मड़ियाव पुलिस ने रायपुर में हार जीत की बाजी लगाने वाले 12 जुवारी को किया गिरफ्तार
लखनऊ के मड़ियाव पुलिस की जुवारियो पर कार्यवाही के दौरान रायपुर में हार जीत की बाजी लगाने वाले 12 जुवारी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि,इससे पहले भी मड़ियाव पुलिस ने कई जुवारियो पर कर चुकी करवाही है। पुलिस ने जुवारियो के पास से 89 हज़ार रुपये भी बरामद किया। क्षेत्र में बढते अपराधो को लेकर चिंता पर डीसीपी उत्तरी के निर्देशन पर लगातार मड़ियाव पुलिस अपराध के विरुद्ध चला अभियान रही है।
lucknow
3:33 PM, Sep 19, 2025
Share:


मड़ियाव पुलिस की जुवारियो पर कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मड़ियाव पुलिस की जुवारियो पर कार्यवाही के दौरान रायपुर में हार जीत की बाजी लगाने वाले 12 जुवारी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि,इससे पहले भी मड़ियाव पुलिस ने कई जुवारियो पर कर चुकी करवाही है। पुलिस ने जुवारियो के पास से 89 हज़ार रुपये भी बरामद किया। क्षेत्र में बढते अपराधो को लेकर चिंता पर डीसीपी उत्तरी के निर्देशन पर लगातार मड़ियाव पुलिस अपराध के विरुद्ध चला अभियान रही है।जुवारियो के पकडे जाने में मड़ियाव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज नौबस्ता नितिन तालियान,राम राम बैंक चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ,उपनिरीक्षक भूपेंद्र ,उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र , उपनिरीक्षक अखिलेश, कांस्टेबल दुर्गेश ,हेड कांस्टेबल आकाश की अहम भूमिका रही है।