गुडंबा क्षेत्र में मारुति सुजुकी नेक्सा सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग,छ कारें जलकर हुईं राख
गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में मारुति सुजुकी नेक्सा सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने की सूचना सामने आयी है। भीषण आग की वजह चारो ओर लोगो के बीच अफरा — तफरा मच गयी। बताया जा रहा है कि,अचानक से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आकाश में दूर — दूर तक सिर्फ काला धुंआ ही दिखाई दे रहा था। लोगो ने भयानक आग को देखते हुए तुंरत मौके पर दमकल को सूचना दी
lucknow
6:33 PM, Oct 30, 2025
Share:


गुडंबा क्षेत्र में मारुति सुजुकी नेक्सा सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में मारुति सुजुकी नेक्सा सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने की सूचना सामने आयी है। भीषण आग की वजह चारो ओर लोगो के बीच अफरा — तफरा मच गयी। बताया जा रहा है कि,अचानक से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आकाश में दूर — दूर तक सिर्फ काला धुंआ ही दिखाई दे रहा था। लोगो ने भयानक आग को देखते हुए तुंरत मौके पर दमकल को सूचना दी और जल्दी से आने की अपील की।
कडी मेहनत के बाद पाया गया आग पर काबू सौ0 RExpress भारत
दमकल की टीम ने कडी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू
आग की सूचना पाकर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हुई। जिसके बाद दमकल की टीम ने लोगो को आग से दूर रहने के लिए कहकर अपनी कार्यवाही करना चालू किया। दमकल की टीम के द्वारा खूब प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि,आग बहुत ही ज्यादा फैली हुई थी। जिसको लेकर अगल-बगल की बिल्डिंगों तक आग फैलने बात कही जा रही है। इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई।
आग लगने के कारणो की जांच में जुटी पुलिस सौ0 RExpress भारत
आग लगने के कारणो की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि,आग बहुत ही ज्यादा भीषण लगी हुई थी। जिसकी वजह से नई छ कारें जलकर राख हो गई,जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हादसे मे लाखो का नुकसान होने से मारुति सुजुकी नेक्सा सर्विस सेंटर के मालिक के द्वारा बेहद दुख व्यक्त किया गया है। किसी की जनहानि होने की कोई बात सामने नही आयी है। फिलहाल अभी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

