लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार
लखनऊ के मानकनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बहला-फुसलाकर अपनी स्कूटी से ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है।बताया जा रहा है कि,घटना तीन नवंबर की है, जब पिता ने अपनी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की सूचना थाना मानकनगर पुलिस को दी गई थी।
lucknow
3:10 PM, Nov 5, 2025
Share:


मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मानकनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बहला-फुसलाकर अपनी स्कूटी से ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है।बताया जा रहा है कि,घटना तीन नवंबर की है, जब पिता ने अपनी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की सूचना थाना मानकनगर पुलिस को दी गई थी। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस आरोपी की जांच में जुटी हुई थी। जिसके दौरान आरोपी को पुलिस ने कार्यवाही के दौरान दबोचा लिया।
आरोपी पर हुई सख्ती से कार्यवाही
बताया जा रहा है कि, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी 40 वर्षीय दुर्गविजय यादव निवासी अलीशान सिटी, सदरौना, हंसखेड़ा थाना पारा, लखनऊ को स्लिपर ग्राउंड मानक नगर से गिरफ्तार किया। वहीं उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह ने युवती को सोमवार को ही सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। घटना को लेकर थाना मानकनगर पर मु.अ.सं. 60/2025 धारा 87 एवं बढ़ोतरी धारा 64(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, उपनिरीक्षक विवेक आनंद मिश्रा, उपनिरीक्षक मिथलेश यादव, आरक्षी जीत नारायण शामिल है।

