बीकेटी के इलाके में सिलेंडर फटने से तीन झोपड़ियों में लगी भीषण आग,एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
लखनऊ के बीकेटी इलाके में सिलेंडर फटने की वजह झोपडी में भीषण आग लगी। बताया जा रहा है कि,अचानक से सिलेंडर फटने से चारो ओर भयानक आग फैल गई। देखत ही देखते आग ने तीन झोपडियो का अपनी चपेट मे ले लिया। आग की बहुत ही ज्यादा फैली चुकी थी। जिसको लेकर लोगो के अंदर बहुत ही डर का माहौल हो गया। लोगो ने फैली आग को बुझाने के लिए फायर स्टेशन को तुरंत सूचना प्रदान की।
lukcnow
11:53 AM, Oct 10, 2025
Share:


बीकेटी के इलाके में सिलेंडर फटने से तीन झोपड़ियों में लगी भीषण आग सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बीकेटी इलाके में सिलेंडर फटने की वजह झोपडी में भीषण आग लगी। बताया जा रहा है कि,अचानक से सिलेंडर फटने से चारो ओर भयानक आग फैल गई। देखत ही देखते आग ने तीन झोपडियो का अपनी चपेट मे ले लिया। आग की बहुत ही ज्यादा फैली चुकी थी। जिसको लेकर लोगो के अंदर बहुत ही डर का माहौल हो गया। लोगो ने फैली आग को बुझाने के लिए फायर स्टेशन को तुरंत सूचना प्रदान की।
फायर स्टेशन की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची
सूचना पाकर मौके पर फायर स्टेशन की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।जिसके बाद पूरी फायर स्टेशन की टीम भीषण आग पर काबू पाने की तैयारी में जुट गई। आग बहुत ज्यादा विकराल रूप ले चुकी थी।लेकिन हिम्मत दिखाते हुए फायर स्टेशन की टीम ने होज पाइप से कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू में किया गया। जिससे के बादर फैली आग को बुझाया जा सका और हादसे में किसी को जनहानि नही हुई हैं
स्थानीय पुलिस ने घायल बच्चे को अस्पताल भेजा
भीषण आग की चपेट में आकर एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी हालत बहुत ही नाजुक हो गई थी। लेकिन स्थानीय पुलिस ने घायल बच्चे गोलू को मौके पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरो के द्वारा बच्चे का इलाज जारी है। उसकी हालत अभी फिलहाल नाजुक बनी हुई है।