एमबीबीएस डॉक्टर ने किया सुसाइड,लखनऊ के मोहनलालगंज की घटना
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक हैरानी करने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,नशे की हालत में अज्ञात कारणों की वजह डॉक्टर के द्वारा सल्फास खाकर सुसाइड किया गया है। इस तरह डाक्टर के सुसाइड करने को लेकर इलाके में हडकंप मचा हुआ है। यह घटना हर हर ओर तेजी से लोगो की चर्चा में बनी हुई है। सोचने वाली बात है कि,एक डाक्टर होते हुए भी उन्होने ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है।
lucknow
6:23 PM, Dec 7, 2025
Share:


एमबीबीएस डॉक्टर ने किया सुसाइड सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक हैरानी करने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,नशे की हालत में अज्ञात कारणों की वजह डॉक्टर के द्वारा सल्फास खाकर सुसाइड किया गया है। इस तरह डाक्टर के सुसाइड करने को लेकर इलाके में हडकंप मचा हुआ है। यह घटना हर हर ओर तेजी से लोगो की चर्चा में बनी हुई है। सोचने वाली बात है कि,एक डाक्टर होते हुए भी उन्होने ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है।
नशे की हालत में सल्फास खाकर दी जान
मृतक की पहचान 50 वर्षीय डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह, हड्डी जोड़ के एमबीबीएस डॉक्टर के रूप मे हुई है। जिन्होने नशे की हालत में सल्फास खा लिया। जिसके बाद उन्हें पीजीआई के ट्रामा 2 ले जाया गय। जहाँ डाक्टरो के द्वारा उनको शाम तक मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रो के अुनसार मृतक के परिवार में पत्नी कल्पना, चार बेटे और एक बेटी हैं। जिनको बहुत ही बडा दुख पहुंचा है। उन्होने कभी भी नही सोचा होगा कि,उनकी एक ही पल मे सारी दुनिया इस तरह से पलट जाएगी कि, सब कुछ खत्म हो जाएगा।
मृतक के बेटे ने बताई कुछ खास बाते
बेटे शिवम ने बताया कि,शनिवार सुबह पिता रोजना की तरह अपनी क्लीनिक पर गए हुए थे। उसके बाद वह नशे की हालत में घर पहुंचे। फिर उन्होने ने आकर दरवाजा बंद कर लिया। सुबह 11:00 बजे छोटे बेटे रघुराज को फोन करके सल्फास खाने की बात बताई। तब यह सुनकर बेटा भाग कर घर पहुंचा एवं दरवाजा को खटखटाया जो अंदर से बंद था। घर वाले दरवाजा तोड़कर कमरे में अंदर गए। तो परिजनो ने उन्हें मरणासन्न हालत में पड़ा पाया। परिजनो ने बताया है कि,उन्हे नशे की बहुत ही बुरी आदत लगी हुई थी। जिसको लेकर उन्होने ने सुसाइड किया है ऐसी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस मामले की सख्ती से जांच में जुटी
परिजनो ने पुलिस को 112 पर कॉल करके मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनो से डाक्टर के द्वारा सुसाइड करने की बात को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा,पुलिस अलग से भी डाक्टर के बारे में जानकारी जुटाने मे लगी हुई। जिससे पता लगाया जा सके कि,आखिर कर सुसाइड करने की असली वजह क्या होगी।अभी फिलहाल इस घटना को लेकर सख्ती से कार्यवाही कर रही है।

