वीडियोहोम
Advertisement
मनोरंजन/न्यूज़/meera created a wall of misunderstanding between aryavardhan and anu lest the bond of love be broken

मीरा ने आर्यवर्धन और अनु के बीच खडी की गलतफहमी की दीवार,कही टूट न जाए प्यार का बंधंन

सीरियल तुम से तुम तक में आर्यवर्धन और और अनु की लवस्टोरी में कई सारी परेशानियों का आना लगातार जारी हो गया है। जब यह दोनों एक दूसरे के पास आने की कोशिश करते हैं तो कहीं ना कहीं से कोई ना कोई आकर इन दोनों के बीच की दूरियों को और भी ज्यादा कर देता है। जब अनु पर 5 लख रुपए रिश्वात आरोप लगा था। तब आर्यवर्धन ने उसे पर लगे इल्जाम को झूठा साबित करने के लिए पूरी मेहनत की थी।

lucknow

5:02 PM, Dec 10, 2025

Share:

 मीरा ने आर्यवर्धन और अनु के बीच खडी की गलतफहमी की दीवार,कही टूट न जाए प्यार का बंधंन
logo

PHOTO BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। सीरियल तुम से तुम तक में आर्यवर्धन और और अनु की लवस्टोरी में कई सारी परेशानियों का आना लगातार जारी हो गया है। जब यह दोनों एक दूसरे के पास आने की कोशिश करते हैं तो कहीं ना कहीं से कोई ना कोई आकर इन दोनों के बीच की दूरियों को और भी ज्यादा कर देता है। जब अनु पर 5 लख रुपए रिश्वात आरोप लगा था। तब आर्यवर्धन ने उसे पर लगे इल्जाम को झूठा साबित करने के लिए पूरी मेहनत की थी। जांच पडताल के दौरान आवर्धन को मालूम हुआ था कि, इन सब के पीछे मीरा का हाथ है। आर्यवर्धन ने मीरा को बुलाकर कहा कि, मीरा तुम मेरी नजरों में गिर गई हो तुमने जो कुछ भी अनु के साथ किया है।वह बहुत ही ज्यादा गलत है जिस पर मीरा को बहुत ही ज्यादा शर्म आ जाती है और वह शर्मिंदा होने के साथ ऑफिस को छोड़कर चली जाती है। एक तरफ अनु पर जो झूठा इल्जाम था कि, उसने ₹500000 लाख की रिश्वत ली थी और उसने टेंडर की कोटेशन को लीक किया था। वहा गलत सबित करके आर्यवर्धन अनु के घर जाताा है। लेकिन फिर भी अनु के पापा उसको दोबारा आर्यवर्धन के ऑफिस में जाने को मना कर देते हैं। उनका कहना है कि, हर बार की तरह अनु पर कभी ना कोई ना कोई इल्जाम लगा देता है। जिससे उनकी बेटी को बहुत ही ज्यादा बेज्जती सहनी पड़ती है। यह पहली बार नहीं हुआ है जब अनु पर इस तरह का इल्जाम लगा है। अखिर ​कब तक अनु खुद को सही सबित करती रहेगी।

अनु और आर्यवर्धन के दिलो मे एक ही दर्द

एक तरफ अनु बहुत ही ज्यादा दुखी होती है कि, उसके पापा ने आर्यवर्धन के ऑफिस में उसको काम करने के लिए मना कर रहे हैं। वही दूसरी ओर आर्यवर्धन भी बहुत ही ज्यादा दुखी होता है कि,अब अनु उसके साथ काम नहीं कर पाएगी और इन दोनों के सच्चे प्यार का अंजाम क्या होगा। वही आर्यवर्धन की मां और अनु पापा के मम्मी पापा अप्पू के पास जाते हैं । जहां पर अप्पू आर्यवर्धन की मां से साड़ी लेकर अनु की मां को साड़ी देते हैं और कहते हैं कि, अपनी बेटी को राजनंदनी साड़ी से कभी अलग मत करना क्योंकि, जब तक अनु राजनंदनी साड़ी से जुड़ी रहेगी। तब तक उससे समस्याएं दूर रहेंगी। जिसको देखते हुए अनु के पापा बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं । अनु के पापा ने अपने दोस्त से कहकर अनु के लिए एक ऑफिस में जब ढूंढनी होती है। जिसका इंटरव्यू देने के लिए अनु को अगले सुबह जाना होता है। अनु इंटरव्यू देना नहीं चाहती थी। क्योंकि, वह आवर्धन के साथ काम करना चाहती है। लेकिन अपने पापा की बात को मानने के लिए वह इंटरव्यू की तैयारी कर रही थी। लेकिन तभी पीछे से वहां पर आर्यवर्धन आ जाता है। आर्यवर्धन कहता है कि, जब मैंने तुम्हें जॉब पर रखा था तब मैंने तुम्हारा इंटरव्यू नहीं लिया था। जिसकी वजह से तुम्हें इंटरव्यू की नॉलेज नहीं और मैं नहीं चाहता हूं कि, मेरी वजह से तुम्हें कोई भी दिक्कत हो । इसलिए मैं तुम्हारी इंटरव्यू की प्रेक्टिस करने आया हूं।आर्यवर्धन और अनु साथ में इंटरव्यू के प्रैक्टिस करते हैं और साथ में बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं। लेकिन तभी वहां पर अनु के मम्मी पापा आ जाते हैं। आर्यवर्धन अनु के मम्मी पापा से कहता है कि,, हमने अनु को राजनंदनी साड़ी का हेड बना दिया है क्योंकि, अनु की वजह से राजनंदनी साड़ी दिन प्रतिदिन बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा रही है। जिसको लेकर उसके मम्मी पापा कहते हैं कि, आप चाहे अनु को कोई भी पद दे दीजिए । लेकिन अनु दोबारा आपके ऑफिस में काम नहीं करेगी। आर्यवर्धन कहते हैं कि, अनु एकदम से ऑफिस से जॉब नहीं छोड़ सकती क्योंकि, जब उसने जॉब ज्वाइन की थी । तब उसने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था।जिसमें साफ-साफ लिखा है कि, पहले 2 महीने पहले एप्लीकेशन देनी पड़ती है। उसके बाद ही जॉब छोड़ सकते हैं। तब अनु के पापा कहते हैं। जब दो ही महीने अनु को कम करना है। तब उसे इतना बड़ा पद देने की कोई जरूरत नहीं है।

अनु के पापा ने अनु को दी आर्यवर्धन के साथ जॉब करने की परमिशन

आर्यवर्धन अनु के घर से जाने से पहले कहता है कि, मैं यहां पेपर रखकर जा रहा हूं आप इस बात पर सोचेगा उसके बाद जैसी आपकी मर्जी आए। आर्यवर्धन जाने लगता है कि,लेकिन तभी अनु के पापा राजनंदनी साड़ी को देख लेते हैं। उनके मन में वही बात याद आती है कि, जब अप्पू ने कहा था कि,अनु को राजनंदनी साडी से अलग मत कीजिएगा। जिसके बाद अनु के पापा अनु को आर्यवर्धन के ऑफिस में काम करने के लिए हां बोल देते हैं । इतना ही नहीं अनु के पापा आर्यवर्धन को रास्ते में रोक के उसे कहते हैं कि, अनु आपके ऑफिस में ही काम करेगी। तब आर्यवर्धन कहते है कि,अचानक से आपको क्या हो गया, अभी तो आप अनु को मना कर रहे थे। तब अनु के पापा बताते हैं कि, वह अप्पू पास गए थे और अप्पू ने उनसे कहा था कि,अनु को राजनंदनी साड़ी से अलग ना करें। इसके बाद इन दोनों में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल हो जाता है। आर्यवर्धन और अनु इस बात से बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं। लेकिन वही ऑफिस में मीरा के न होने की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी । झंडे आर्यवर्धन को समझने की कोशिश करता है कि, मीरा को फोन करके वापस बुला लो। क्योंकि मीरा ने कहा है कि, जब तक की आवर्धन उसे नहीं बुलाएगे। तब तक वह नहीं आएगी। जिस पर आर्यवर्धन कहता है कि, अगर मैंने मीरा को वापस बुलाया तो मीरा को अपनी गलती के एहसास नहीं होगा। बल्कि उसे और ही ज्यादा प्रेरणा मिलेगी। तो तुम उससे बात करो और उसे ऑफिस में लेकर आओ।क्योंकि मीरा की जगह ऑफिस में कोई भी नहीं ले सकता है। लेकिन मीरा ऑफिस आने को तैयार नहीं होती उसकी जिद होती है। तब आर्यवर्धन सुबह उसके घर जाकर उसको समझाना जाता है कि,आर्यवर्धन मीरा के घर जाकर उससे कहता है कि,तुम ने गलती की है ऊपर से तुमने ऑफिस रिज़ाइन दे दिया है। मैं तुम्हारे रिजाइन को कभी भी एक्सेप्ट नहीं करूंगा। चुपचाप ऑफिस चलो। आर्यवर्धन् को गुस्से में देखकर मीरा बोलती है कि,आप मेरे घर पर पहली बार आए हैं । इसीलिए आप बैठे मैं आपके लिए कॉफी लेकर आती हूं । तब मीरा आर्यवर्धन के लिए कॉफी लाती है और मीरा की घर की दीवारों पर आर्यवर्धन के साथ कई सारी यादों से जुड़ी तस्वीरें होती है। जिसको आर्यवर्धन देखकर बहुत ज्यादा आश्चर्य होता है कि, मीरा ने यह सब इतना संभाल के रखा है। मीरा आर्यवर्धन को कॉफी देती है और याद दिलाते हुए कहती है कि, उसने कब-कब आर्यवर्धन के साथ कितने ज्यादा अच्छे पल को बिताया हैं। लेकिन तभी अचानक से एक कमरे से आवाज आती। जिस पर मीरा आर्यवर्धन से कहती है कि, आप यही रूकिए मैं जाकर देखती हूं। उस कमरे में मीरा की बीमार मां होती है। जो बहुत ज्यादा बीमार होती है। जिसको देखकर आर्यवर्धन को बहुत ही ज्यादा दुख होता है। आर्यवर्धन अंदर से बहुत ही ज्यादा बुरा फील करता है कि, उसने मीरा को कितना गलत समझा। मीरा इतने समय से ऑफिस में काम कर रही है। उसकी पर्सनल लाइफ में कितनी दिक्कतें हैं। मैंने कभी उस पर ध्यान नहीं दिया फिर आर्यवर्धन ऑफिस आता है।

मीरा नही करने दे रही अनु का आर्यवर्धन से बात

अनु आर्यवर्धन का बहुत देर से इंतजार कर रही होती है। अनु आर्यवर्धन से पूछता है कि, क्या हुआ तब आर्यवर्धन उसे बताता है कि, मैं मीरा के घर गया था। वहां जाकर मैंने मीरा को देखा वह कितनी ज्यादा परेशान है। जो मैने देखा है वह साइड मीरा की कभी किसने सोचा भी नहीं होगी कि, जो लड़की ऑफिस में दिनभर इतना काम करती है और सबको संभालती है। वह कितनी अकेली है । तब अनु कहती है तो आप सही कह रहे हैं कि,मीरा मैम बहुत ज्यादा मेहनती है और बहुत ज्यादा काबिल भी है। आर्यवर्धन कहता है कि, मीरा ने मुझे जिम्मेदारी दी है कि, मैं उसकी मां के लिए एक अच्छी सी नर्स की खोज करू। ताकि मीरा ऑफिस में आकर वापस से काम कर पाए। तब अनु कहती है कि मैं मीरा मैं के लिए एक अच्छी सी नर्स ढूंढ के दूंगी और नहीं मिलेगी तो मैं और मेरे दोस्त मिलकर उनकी मां की सेवा करेंगे। जिस पर आर्यवर्धन को अनु पर बहुत ही ज्यादा गर्व होता है। झेंडे मीरा को फोन करके कहता है कि, अनु ऑफिस में आ गई है और अनु को राजनंदनी साड़ी का हेड बना दिया गया है। जिसमें मेरा कहती है अब मैं वापस आ रही हूं। फिर मैं उसे उसकी औकात दिखाऊंगी। तब झेंडे कहता है संभाल के मीरा अगर अपने दोबारा ऐसी कोई हरकत की। तो आर्यवर्धन आपको छोड़ेंगे नहीं। इस बार तो मैंने आर्यवर्धन को माना लिया है। अगली बार में कुछ भी नहीं कर पाऊंगा । उसके बाद मेरा ऑफिस में आती है। तब ऑफिस में बहुत ज्यादा सजावट होती है। झेंडे ने मीरा से कहा था कि, आर्यवर्धन ने आपके आने की खुशी में यह सजावट की ।है लेकिन असलियत में आर्यवर्धन में मीरा के लिए नहीं बल्कि ,अनु के लिए या सब कुछ किया था। जब अचानक से आर्यवर्धन अनु का नाम लेकर ऑफिस में सबके सामने उसको स्पेशल फील कर था।तब मीरा को बहुत ज्यादा जलन होती है। इसके बाद वह वहां से चली जाती है। अनु को आर्यवर्धन उसके नए केबिन में ले जाता है। और कहता है कि , तुम इसके काबिल हो। लेकिन तभी झेंडे आगे कहता है कि, मीरा भी बहुत दिनों के बाद ऑफिस में आई है।तब आर्यवर्धन मीरा के पास जाता है लेकिन मीरा वहां पर रोकर कहती कि, मैं आपसे प्यार करती हूं ।आप मुझ पर ध्यान नहीं देते हैं। तब आर्यवर्धन समझता है कि, मैं तुम्हारी इज्जत करता हूं। तुम्हें अच्छा दोस्त मानता हूं। मैं तुमसे प्यार नहीं करता हूं।

आर्यवर्धन ने अनु के पैर मे पहनाई पायल

अनु आर्यवर्धन और मीरा की सारी बात सुन लेती है और सोचती है कि,कही आर्यवर्धन भी मीरा से प्यार तो नही करते है। क्या यही ​वजह है कि,आर्यवर्धन ने अनु से अपने दिल की बात नही कही है। तब अनु अपने घर चली जाती है। तब अगले दिन ऑफिस जाकर अनु आर्यवर्धन से बात करने की कोशिश करती है । लेकिन मीरा जानबूझकर अनु को आर्यवर्धन से बात नहीं करने देती है। आखिरी में अनु थकहार कर आर्यवर्धन से डायरेक्टली पूछ लेती है कि, क्या वह भी मीरा से प्यार करता है। जिस पर आर्यवर्धन मना कर देता। लेकिन अनु कहती है कि, अगर आप मीरा से प्यार नहीं करते है तो हमारे बीच में क्या है जिस पर आर्यवर्धन अनु को शांत करते हुए कहता है कि , तुम्हारी पायल ऑफिस के बाहर गिरी थी। तब मैं यह बात समझ गया था कि, तुमने हम लोग की बातें सुन रही थी। वह उसको पायल पहन देता है। फिर कहता अभी कुछ कहने की जरूरत है। तब अनु कहती मुझे पता है कि , आपके बर्ताव से मुझे मालूम हो रहा है कि, आप मुझसे प्यार करते लेकिन तभी भी आपको मुझे प्रपोज करना होगा ।अपने दिल की बात बतानी होगी ।तब मुझे लगेगा कि, हां सच में आप मुझसे प्यार करते हैं । तभी वहां पर मीरा आ जाती है बोलती है कि, आपको लंदन जाना है। ऑफिस के काम के लिए तब आर्यवर्धन कहता है कि, उसकी मां का बर्थडे 2 दिन बाद है और ऑफिस की फेयरवेल पार्टी है और वह उसकी जिम्मेदारी हमेशा की तरह मीरा को नहीं बल्कि, अनु को देगा। क्योंकि,मीरा की मां की तबीयत खराब है और उसके पास बहुत ज्यादा काम है। इस बात से मीराा बहुत ही ज्यादा गुस्सा रहती है उसको लगता है कि, आर्यवर्धन सारा काम और जिम्मेदारी सिर्फ अनु को देता है । क्योंकि वह अनु पर विश्वास करता है। मीरा अनु के सारे कामों को बिगड़ने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन वह उसमें असफल हो जाती है। अनु आवर्धन की मां के बर्थडे पार्टी के लिए बहुत ज्यादा ही एक्साइड होती है। एक तरफ आर्यवर्धन की मां अन्नू से बात करने के लिए बहुत ज्यादा बेकरार होती है। वह आर्यवर्धन से कहती है कि,अनु से बात करनी है तब आर्यवर्धन अनु से कहता है कि, वह उसकी मां से बात कर ले। जब अनु आवर्धन की मां को कॉल करके बताती है कि, वह अनु बोल रही है। तब इन दोनों के दिलों में एक अजीब सा एहसास होता है। लगता है कि, यह दोनों सदियों सदियों से एक दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे थे। अनु आर्यवर्धन की मां से बहुत ही प्यार और बहुत ही सम्मान से बात करती हैं। जिससे आर्यवर्धन की मैं बहुत ही खुश हो जाती ।है वह अनु से मिलने के लिए बेकरार होती है तब अनु कहती कि, मैं आपके बर्थडे की गिफ्ट में क्या दे सकती हूं । आपको क्या पसंद है तब वह बतती है कि, हुए साड़ी पहनना बहुत पसंद है।

अनु और आर्यवर्धन को मिला डांस करने का मौका

अनु आर्यवर्धन की मां से कहती है कि, मैं आपके लिए साडी अपने हाथ से पेट करूंगी फिर आपको दूंगी। वह कहती थी। अनु अपने हाथों से पेंट करके साड़ी को तैयार करती है लेकिन मीरा अपने लोगों से अनु की तैयार की गई साडी का गायब करवा देती है। लेकिन आर्यवर्धन की मां के पास वह साड़ी पहुंच ही जाती है। तब अनु फोन करती है कि, वह बताती है कि, साड़ी नहीं मिल रही है । तब आर्यवर्धल की मां कहती कि,वह साड़ी मेरे पास आ चुकी है। अनु को ब​हुत ही ज्यादा खुशी होती है कि,जो साडी उसने बडी ही मेहनत के साथ बनाई थी। वो आर्यवर्धन की मां के पास पहुंच चुकी है। लेकिन मीरा को तब भी आराम नही होंता है। आर्यवर्धन ने जो अनु के पहनने के लिए एक ड्रेस भिजवाता है। लेकिन मीरा होशियारी के साथ उसको बदलकर गाउन दे देती है । ताकि, आर्यवर्धन अनु से गुस्सा हो जाए ।ऐसा होता भी है अनु को लगता है कि , आर्यवधन् ने गाउन दिया होता है। ले​किन यह तो मीरा की एक चाल होती है। ताकि,आर्यवर्धन को लगे कि,अनु ने जानबुझकर उसकी दी हुई ड्रेस नही पहनी है।अनु पहली बार बर्थडे पार्टी में आर्यवर्धन की मां से मिलती है । तब वहां पर उन दोनों का मिलन बहुत ही ज्यादा आकर्षित होता है । आर्यवर्धन की मां बड़े ही प्यार से अनु को गले लगा के से उसे प्यारी-प्यारी बातें करती है । लेकिन जब आर्यवर्धन वहां पर आ जाता है। तब वहां अनु को गाउन प​हने हुए देखता है तब वह बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाता है। जिसको लेकर वहां अनु को पूरी तरह से नजरअंदाज करता है। अनु का आर्यवर्धन का इस तरह से सब कुछ करना बहुत ही अजीब लगता है। वो आर्यवर्धन से बात करनी की कोशिश करती है। लेकिन वह अनु से बात नही करता है। जब आर्यवर्धन की मां केक को कट करने के लिए स्टेज पर जाती है । तब वह अनु को स्पेशली स्टेज पर लेकर आती है। जब केक कट करती है तब आर्यवर्धन के बाद अनु को केक् खिलाती हैं जिसको देखकर मीरा को बहुत ही ज्यादा जलन होती हैं। इसके बाद पार्टी में एक गेम खेला जाता हैं। जिसमें आर्यवर्धन अनु को डांस करने का मौका मिलता है ।मीरा ने बहुत कोशिश की थी कि, आर्यवर्धन उसके साथ डांस करे। जिसके लिए उसने पूरी प्लानिंग भी की थी कि, मगर आर्यवर्धन की मां ने प्रार्थना की थी कि,आर्यवर्धन अनु के साथ डांस करें। आर्यवर्धन डांस करने को मना कर देता है। तब मां कहती है कि, तुम रूल्स को फॉलो करते या अभी भी रूस के मुताबिक में डांस करना होगा। तब आर्यवर्धन अनु का डांस शुरू होने वाला होता है।

 NOTE -  दिल के रिश्ते की कहानी को आगे जानने के लिए जुडे रहिए RExpress भारत के साथ ...

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.