मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलो में किया रेड अलर्ट...बाढ की परेशानी को लेकर लोगो की उडी नींद
मौसम में अचानक से परिवर्तन आने की वजह से लोगो की दुनिया उजड रही हैं। भारी बारिश और तेज आंधी की वजह से कई जगहो पर तबाही मच रही है। कुदरत के कहर के दौरान बाढ की आशंका की जा रही है। बताया जा रहा है कि,कही पर भारी बारिश की वजह से सडको पर या घर के अंदर पानी भर गया है। वही दूसरी ओर कही पर बिजली कई दिनो से गुल है कही पर स्कूलो और घरो की छत गिर रही है। जिससे लोगो को हानि हो रही है।
uttar pradesh
4:47 PM, Aug 11, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। मौसम में अचानक से परिवर्तन आने की वजह से लोगो की दुनिया उजड रही हैं। भारी बारिश और तेज आंधी की वजह से कई जगहो पर तबाही मच रही है। कुदरत के कहर के दौरान बाढ की आशंका की जा रही है। बताया जा रहा है कि,कही पर भारी बारिश की वजह से सडको पर या घर के अंदर पानी भर गया है। वही दूसरी ओर कही पर बिजली कई दिनो से गुल है कही पर स्कूलो और घरो की छत गिर रही है। जिससे लोगो को हानि हो रही है। इस तरह की स्थिति में लोगो को सावधान रहने की सलाद दी जा रही है।
इन जिलो में भारी बारिश के साथ गरज चमक की आशंका
मौसम विभाग ने बताया कि,अगले 24 घंटों में यूपी के 35 जिलो में भारी बारिश के साथ गरज चमक की आशंका की जा रही है। बताया जा रहा है कि, आगरा,अलीगढ़, मथुरा,मेरठ, शामली, सहारनपुर,देवरिया, कुशीनगर,गोरखपुर, महाराजगंज,बस्ती,संत कबीर नगर,आयोध्या,गोंडा,बालिया,वाराणसी व आस — पास के इलाको भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। जिससे लोगो को बहुत ही नुकसान होगा। इस तरह की ताबाही से लोगो का बचाव करने के लिए कई प्रकर की जानकारी दी जा रही है।
किसान की खेती को रहा है नुकसान
किसान की फसले जो कि,खेत में तैयार खडी हुई है। लेकिन मौसम के अचानक से नए रंग की करवट लेने की वजह से उनके खेतो में सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। भारी बारिश और बिजली गिरने की वजह से किसान की रातो की नींद उड गई है। जिसकी वजह से उसकी जान तो ऐसे ही चली जाएगी। एक किसान के लिए सबकुछ उसकी जमीन पर उगने वाली फसले होती है। जिससे वो अपना गुजारा करते हैं। लेकिन कुदरत की मार से कौन बच सकता हैं। जिससे किसान को बहुत ही नुकसान होगा।