मौसम विभाग ने कहा 30 जून के बाद प्रदेश के कई जिलों में खूब झमाझम बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में मौसम के यू अचानक बदलने की वजह से लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है। रविवार को कई जिलो में भारी बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवाएं चली हैं। जिसको को लेकर मौसम मे ठंडी को वापस पाकर लोगो में खुशियो की लहर चल रही है। खासतौर पर अच्छी बारिश के होने से सबसे ज्यादा फायदा किसान को मिलेगा
UTTAR PRADESH
2:04 PM, Jun 30, 2025
Share:


BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश में मौसम के यू अचानक बदलने की वजह से लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है। रविवार को कई जिलो में भारी बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवाएं चली हैं। जिसको को लेकर मौसम मे ठंडी को वापस पाकर लोगो में खुशियो की लहर चल रही है। खासतौर पर अच्छी बारिश के होने से सबसे ज्यादा फायदा किसान को मिलेगा। क्योकि, भीषण गर्मी के दौरान किसानो की खेती में बहुत ही ज्यादा मुश्किलें आ रही थी। लेकिन अब किसान की फसले अच्छी तरह से होगी।
मौसम विभाग ने इन जनपदो में जताई भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि ,मुजफ्फरनगर,सीतापुर,फरुखाबाद,अलीगढ़ ,शाहजहांपुर,संभल, अंबेडकरनगर, सहारनपुर,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अयोध्या,संभल, बदायूं ,बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस,आजमगढ़, गोंडा, श्रावस्ती,सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई इन जनपदो में भारी बारिश की संभावना की जा रही हैं।
गरमी ही नही अन्नदाता को भी बारिश का इंतजार
धान की अच्छी रोपाई के लिए बारिश अन्नदाता के लिए एक वरदात साबित होती है। इसलिए बारिश केवल गर्मी ही नही धान रोपाई का भी रास्ता आसान बनाएगी। इसलिए मौसम विभाग की सूचना और सोमवार को प्रदेश में हो रही रुक रुककर बारिश ने उम्मीदें बढाई है। अधिकांश खेतों में धान की पौध तैयार हो चुकी है। कई किसानों ने तो रोपाई शुरु भी कर दिया है। कुछ जिनको बारिश का इंतजार था उनका इंतजार अब खत्म हो चला है।