Banner
Banner
Banner
करियर/न्यूज़/mla yogesh shukla gave tablets to 90 students promises to build a paved road by march

विधायक योगेश शुक्ला ने 90 स्टूडेंट को दिए टैबलेट,मार्च तक पक्की सड़क बनवाने का वादा

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक नगवामउ में मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के तहत विधायक योगेश शुक्ला ने स्टूडेंट को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि,स्टूडेंट यह जानते है कि,इस टैबलेट का उपयोग किस प्रकार से करना है।उन्होंने युवा शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि,देश की तरक्की को युवा शक्ति आसान कर सकती है। स्वामी विवेकानन्द को अपना आदर्श मानकर भारत को विश्व महाशक्ति बनाने मे

luckonow

6:16 PM, Sep 16, 2025

Share:

 विधायक योगेश शुक्ला ने 90 स्टूडेंट को दिए टैबलेट,मार्च तक पक्की सड़क बनवाने का वादा
logo

राजकीय पॉलीटेक्निक बीकेटी में टैबलेट वितरित करते विधायक योगेश शुक्ला,स्टूडेंट,स्टाफ व क्षेत्रवासी सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक नगवामउ में मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के तहत विधायक योगेश शुक्ला ने स्टूडेंट को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि,स्टूडेंट यह जानते है कि,इस टैबलेट का उपयोग किस प्रकार से करना है।उन्होंने युवा शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि,देश की तरक्की को युवा शक्ति आसान कर सकती है। स्वामी विवेकानन्द को अपना आदर्श मानकर भारत को विश्व महाशक्ति बनाने में जुटी आज की युवा पीढ़ी का यह भारत तेजी से आगे बढ रहा है।

टैबलेट के साथ पक्की सड़की की सौगात

विधायक योगेश शुक्ला ने राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब के स्टूडेंट को दोहरी सौगात दी।यहां पर उन्होने 90 स्टूडेंट को टैबलेट वितरित करते हुए अगले साल मार्च तक संस्थान की सड़क को पक्का बनवाने का ऐलान किया।राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब की तरीफ करते हुए विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि,संस्थान में तमाम जनपदों से स्टूडेंट विभिन्न कोर्स में पढाई कर रहे है। इन प्रतिभाओं को निखारने में संस्थान के प्रधानाचार्य समीर सौरभ और उनकी टीम बहुत बडा योगदान है। यहां तक आवागमन के लिए परेशानी होती है। सड़क खराब है,लेकिन यह परेशानी अगले साल मार्च तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।

पैसे के अभाव नही रुकेगा बीमार लोगों का इलाज

उन्होने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी द्वारा संचालित तमाम योजनाओं पर स्टूडेंट को जानकारी दी।आयुष्मान कार्ड के साथ इलाज की सुविधा के अलावा भी किसी भी प्रकार की बीमारी में इलाज के लिए पैसे का अभाव आडे नही आएगा।जो सक्षम नही है उनको इलाज के खर्च की सुविधा वह सीएम योगी से मिलकर उपलब्ध करवाएंगे। अबतक सीएम योगी बीमारों के इलाज के लिए 11 करोड रुपए की धनराशि दिलवा चुके है।

टैबेलेट वितरण में स्टाफ और क्षेत्रीय लोग हुए शामिल

टेबलेट वितरण कार्यक्रम में एड​मीशन सेल हेड रमेश चन्द्र सहाय,मनीष,चौबे,अभिषेक,पाण्डेय,ओम प्रकाश और लगभग 200 स्टूडेंट शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ट भाजपा नेता गौरव सिंह चौहान,अधिवक्ता अनुज सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश वर्मा,धिनोहरी प्रधान गुडडू वर्मा,अस्ती प्रधान,शिवमूर्ति वर्मा उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.