लखनऊ की चौक कोतवाली के पाटा नाला चौकी के पास दुकान से लाखो के मोबाइल चोरी
लखनऊ के चौक कोतवाली इलाके के पाटा नाला चौकी के बगल मार्केट में चोरी की घटना से हडकंप मचा हुआ है। चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप से लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चोरी की इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। चोरो के हौसले दिन— प्रतिदिन बढते ही जा रहे है। वह खुलेआम चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।
lcuknow
3:10 PM, Oct 11, 2025
Share:


पाटा नाला चौकी के बगल मार्केट में चोरी सौ0 RExpress भारत
लखनऊ के चौक कोतवाली इलाके के पाटा नाला चौकी के बगल मार्केट में चोरी की घटना से हडकंप मचा हुआ है। चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप से लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चोरी की इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। चोरो के हौसले दिन— प्रतिदिन बढते ही जा रहे है। वह खुलेआम चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।

दुकान मालिक जहूर फूट-फूट कर रोया सौ0 RExpress भारत
लाखों के मोबाइल दुकानदार के हुए चोरी
इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक ने बताया कि,जब उनको सूचना मिली कि,उनकी दुकान से चोरो ने लाखो के मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तब उनके पैर के नीचे से जमीन खिसाक गई। इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक को बहुत ही बडा सदमा लगा है। शॉप के मालिक का इतना बडा नुकसान होने की वजह से वो खूब रोया। उसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गयी है। इस घटना को लेकर लोगो के अंदर चोरो के आतंक का माहौल हो गया है। जिसकी वजह से लोग अब अपने घरो से निकलने के लिए भी सौ बार सोच रहे है।

चौक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी सौ0 RExpress भारत
पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुटी
चौक पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम मे सूचना मिली कि,पाटा नाला चौकी के बगल मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लाखो के मोबाइल की चोरी हुई है। जिसका बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस आस — पास के सीसीटीवी फुटेज को देखकर चोरो की हरकत की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अभी फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई।