मां और बहने कहती रही पुलिस को बुलाओं,लेकिन ताउ जी ने पेट्रोल डालकर जला दिया नव्या का शव
बख्शी का तालाब इलाके में शनिवार रात हुई एक घटना ने रविवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी जब एक नाबालिक किशोरी प्रापर्टी विवाद की भेंट चढ गयी। एक के बाद एक तीन मौतों को लेकर R EXPRESS भारत की रिपोर्ट...
UTTAR PRADESH
12:16 PM, Jul 20, 2025
Share:


मां कांती,बडी बहिन काजल के साथ मृतका नव्या की फाइल फोटो सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ ,बख्शी का तालाब इलाके में शनिवार रात हुई एक घटना ने रविवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी जब एक नाबालिक किशोरी प्रापर्टी विवाद की भेंट चढ गयी। एक के बाद एक तीन मौतों को लेकर R EXPRESS भारत की रिपोर्ट...
बडे ताउ राजेश यादव से प्रापर्टी के विवाद में पिता राजकुमार यादव और चाचा राजू यादव को खो चुकी 13 वर्षीय सातवी की छात्रा नव्या को यह बात अक्सर चुभती थी कि,उसके ताउ राजेश यादव का परिवार पूरी सम्पत्ति पर ऐशो आराम से जिन्दगी जी रहा है और उसकी मां चार बहनों एक भाई के साथ फांके कर रही है। बडी बहन काजल प्राइवेट स्कूल में जॉब करके तीन बहनों और एक भाई की पढाई की जिम्मेदारी उठा रही है।शनिवार की शाम लगभग तीन बजे राजपुर बीेकेटी स्थित सरस्वती ईटर कॉलेज से वापस घर लौटकर नव्या सीधे ताउ के घर गई। उसके बाद नव्या का शव हुक से लटकी साडी के सहारे लटका पाया गया। जिसको उसके ताउ ने बिना परिवार और पुलिस को बताए पट्रोल डालकर जला दिया।
मां और चार बहनें कहती रही पुलिस बुलाओ,लेकिन ताउ ने पेट्रोल डालकर किया अंतिम संस्कार
शिवपुरी गांव की रहने वाली मां कान्ती ने बताया कि,13 वर्षीय सातवीं की छात्रा नव्या अपने बहनों और भाई के साथ स्कूल से घर शनिवार लगभग तीन बजे घर लौटी। इसके बाद वह गांव के बाहर अहाते में चली गयी। जहां पर उसके ताउ राजेश यादव परिवार के साथ रहते थे। वहां से कब वापस आयी और क्या हुआ कि,गांव के अंदर घर के पीछे कमरे में नव्या का शव साडी के सहारे लगभग चार बजे लटका पाया गया। मां कांती और नव्या की बाकी तीन बहनें सबसे बडी काजल,वंशिका,सौम्या और भाई कृष्णा कहती रही पुलिस को बुलाओ लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।
ममेरे भाई पहुंचे तो किया गया गुमराह
काजल ने घटना के बारे में अपने ममेरे भाई अभिषेक को फोन करके सफेदाबाद बाराबंकी को घटना बताई। जबतक वहां से सभी शिवपुरी गांव पहुंचते। नव्या के ताउ राजेश यादव ने साथियों के साथ मिलकर आनन—फानन में शव को गांव के बाहर खेतों में पेट्रोल डालकर जला दिया गया।तबतक नव्या के ननिहाल सफेदाबाद बाराबंकी से रिश्तेदार पहुच गए। लेकिन उन सभी को यह कहकर अंतिम संस्कार वाले स्थान पर जाने से रोक दिया गया कि वहां पर मत जाओ पुलिस आ रही है। लेकिन पुलिस जब आधा घंटा नही आयी तो फिर से पुलिस को फोन किया गया। जबतक पुलिस पहुचती आरोपी नव्या के शव को जलाकर फरार हो गए।
क्या है प्रापर्टी का विवाद
नव्या की दादी शीला देवी के चार बेटे राजेश यादव,स्व0राजकुमार यादव,स्व0 राजू यादव और गोविन्द यादव...जिसमें राजेश यादव के पास वह रहती है।अब विवाद है कि,राजेश यादव पूरी प्रापर्टी का मलिक बनकर बैठा है। जिसमें वह प्रापर्टी भी है जो शीला देवी के नाम के नाम है। जिसमें वह राजकुमार अथवा अन्य भाइयों को हिस्सा नही देना चाहता है।जबकि गोविन्द,मृतक राजू यादव ओर राजकुमार का परिवार पूरी प्रापर्टी में हिस्सा मांग रहा है।
प्रापर्टी में हिस्सा न देने के चलते हुई दो भाइयों की मौत
नव्या की मां और स्व0 राजकुमार यादव की पत्नी क्रान्ति का आरोप है कि,पिछले वर्ष मई 2024 में मेंथा की फसल लगाने के दौरान स्व0राजकुमार ने राजेश यादव ने दस हजार रुपए मांगे।लेकिन राजेश ने यह रुपए नही दिए। इसकी वजह से परेशान राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ ऐसा ही हुआ नौ माह पहले राजकुमार से छोटे भाई राजू यादव के साथ। लेन देन को लेकर उनका राजेश यादव से विवाद हुआ। झगडे के बाद वह बाइक लेकर आउटर रिंग रोड पर पहुंचे ही थे कि एक ट्रक से हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।
ताउ राजेश यादव को पापा और चाचा की मौत का जिम्मेदार मानती थी नव्या
ग्रामीणों और नव्या के परिवारीजन कहते है। छोटी उम्र में पापा और चाचा की मौत के लिए नव्या ताउ राजेश यादव को जिम्मेदार मानती थी। महीने में 20 दिन इसी प्रापर्टी के लिए घर में झगडा होता रहता था। मुखर स्वभाव की नव्या अक्सर ताउ से यह बोल भी देती थी। जिसकी वजह से राजेश यादव उससे चिढ जाते थे।
परिजनों ने किया हंगामा,रात एक बजे तक डटी रही पुलिस
नाबालिक छात्रा का जबरदस्ती पट्रोल डालकर अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर नव्या के परिजनों और रिश्तेदारों ने खूब हंगामा किया। जिसके बाद कई थानों की पुलिस रात एक बजे तक शिवपुरी गांव में डेरा जमाए रही। आरोपियों की तलाश का दिखावा भी किया गया लेकिन कोई पुलिस के हाथ नही लगा।
परिजनों से लिखित शिकायत का इंतजार
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,जहां पर शव जलाया गया है वहां से फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए है। प्रापर्टी के विवाद में घटना हुई है। मृतका के ननिहाल और उसके परिवार से लिखित शिकायत का इंतजार किया जा रहा है।केस दर्जकर कार्यवाही की जाएगी।