तेज रफ्तार ऑटो की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत,लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कहर के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई हैं। यहां पर बताया जा रहा है कि,एक तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने मोटरसाइकिल सवार बुज़ुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग उछलकर काफी दूर पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
lcuknow
6:17 PM, Oct 6, 2025
Share:


तेज रफ्तार ऑटो की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कहर के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई हैं। यहां पर बताया जा रहा है कि,एक तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने मोटरसाइकिल सवार बुज़ुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग उछलकर काफी दूर पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद रहगीरो के द्वारा बुजुर्ग के साथ हुए हादसे को लेकर पुलिस को तुंरत जानकारी दी गई।
डाक्टरो के द्वारा बुजुर्ग को किया गया मृत घोषित
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हई। जिसके बाद हादसे की वजह से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस की मदद से सही समय पर उपचार के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन वहां पर जब बुजुर्ग को डाक्टरो के द्वारा दिखाया गया। तब वहां पर बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनो का रो— रोकर हाल बुरा
पुलिस की जाचं के द्वारा मृतक की पहचान 75 वर्षीय इंद्र प्रताप सिंह निवासी न्यू गडौरा सरोजिनी नगर के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा बुजुर्ग के परिजनो को उसकी मौत की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिजनो का रो— रोकर हाल बुरा हो गया है। अभी तक बुजुर्ग के परिजनो के द्वारा कोई भी बयान सामने नही अया हैं । पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई हैं।