नवीन यादव के साथ मारपीट के बाद हत्या और लूट...आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ की पुलिस की एक बडी लापरवाही समाने आई हैं। यहां पर गोरखपुर के नवीन यादव के मामले में एक ओर खुलासा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि,पुलिस ने जल्दी — जल्दी में नवीन की जांच पडताल किए बिना ही उसका तीन दिन बाद अंतिम सस्कार कर दिया। इस तरह की लापरवाही को देखते हुए लोगो ने कानून प्रशासन पर नाराजगी जताई हैं।
UTTAR PRADESH
9:39 AM, Aug 1, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ की पुलिस की एक बडी लापरवाही समाने आई हैं। यहां पर गोरखपुर के नवीन यादव के मामले में एक ओर खुलासा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि,पुलिस ने जल्दी — जल्दी में नवीन की जांच पडताल किए बिना ही उसका तीन दिन बाद अंतिम सस्कार कर दिया। इस तरह की लापरवाही को देखते हुए लोगो ने कानून प्रशासन पर नाराजगी जताई हैं।
रिपोर्ट दर्ज कराने गए परिजनो को पुलिस ने वापस भेजा
नवीन यादव के परिवार वालो का आरोप है कि,जब वो पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गए तब उनको वापस लोटा दिया गया। जिसके बाद इस मामले को लेकर परिजनो ने जमकर कर बवाल किया। परिजनो ने नवीन के आरोपियो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के साथ न्याय की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आवाज लगाई थी।
स्थानीय पार्षद की शिकायत पर डीसीपी का एक्शन
परिजनो ने नवीन की मौत के बाद ऐसे उसका अंतिम सस्कार करने पर खूब हंगामा किया और स्थानीय पार्षद से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद उन्होने इस मामले में डीसीपी से एक्शन लेने की मांग की और लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियो के ऊपर भी कार्यवाही करने की बात कही।
लापरवाह पुलिस कर्मी सस्पेंड
डीसीपी ने बताया कि,उन्होने ने कार्यवाही के दौरान इंस्पेक्टर नाका लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज चारबाग को सस्पेंड किया है और नवीन को मारने वाला आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। आरोपी से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि,किराया लेन देन के दौरान ऑटो का शीशा टूटा था। जिसके बाद मारपीट के बाद लूट और हत्या की गई।