लखनऊ के सआदतगंज स्थित लकड़मंडी इलाके में प्रेमी की हत्या
लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़मंडी इलाके में हत्या होने की खबर सामने आई है। हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। इस घटना पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। हिदू लडकी और मुस्लिम लडका का प्रेम प्रगंग का मामला बताया जा रहा है। जिसकी वजह से इतनी बडी घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान अली अब्बास के युवक के रूप में हुई और युवती की पहचान ज्योति के रूप में हुई।
lucknow
1:27 PM, Sep 23, 2025
Share:


प्रेम प्रसंग के चक्कर में मुस्लिम युवक अली अब्बास की हत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके में प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की घटना सामने आयी है।मृतक युवक अली अब्बास है जिसका ज्योति नामक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

परिजनो की एक ही पल में दुनिय पलटी सौ0 RExpress भारत
इलाके में हत्या से सनसनी फैल हुई
इस घटना को लेकर हर कोई सोच में पड हुआ है कि,इतनी हैवानियत के साथ कोई किसी की कैसे हत्या कर सकता है। इलाके में हत्या से सनसनी फैल हुई है। इस मामले को लेकर लोगो के अंदर दहशत का माहौल हो गया। युवक की मौत की वजह अलग धर्म का होना बताया जा रहा है।युवक के परिजनो का तो रो— रोकर हाल बुरा है।युवक की मां,बहन और घर कें लोगो पर तो जैसे कायमात ही आ गई हो। इस घटना ने युवक के परिवार को तोडकर रख दिया है।मृतक के पिता आरिफ जमीर कई बाते बताई गई। जिससे युवक की मौत के बारे में सारी बाते समझ आई।

युवक के पिता ने युवती के भाईयो पर लगाया हत्या का आरोप सौ0 RExpress भारत
मृतक के पिता के आरिफ जमीर के द्वारा दी गई सूचना
मृतक के पिता के आरिफ जमीर ने बताया कि,उनके बेटे और हिदू लडकी ज्योति का चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल देर रात करीब 12 बजे युवती के भाइयों ने युवक को फोन करके बुलाया। ज्योति ने फोन करके कहा कि, भाई लोग शादी के लिए बात करना चाहते हैं। लेकिन वहां पर धोखे से लड़के को बुलाया गया था। सच्चाई तो यह थी कि,युवती के भाईयो ने उससे मारने के लिए बुलाया था। युवती के भाईयो ने युवक को धोखे से बुलाकर इतनी बहरेमी से मारा है जिसको लेकर युवक के पिता ने कानून प्रशासन से आरोपियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग को रखा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई सौ0 RExpress भारत
हालतो को संभालने की कोशिश कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,सहादतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़मंडी इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते मुस्लिम लडके की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के पिता के बयान के अनुसार पुलिस जांच — पडताल में जुटी हुई है। यह मामला बहुत ही तेजी से हडकंप रहा है। जिसकी वजह से मुस्लिम और हिदू समाज के लोगो के बीच में कोहराम मचा हुआ है।