नगराम— निगोहां रोड़ जामकर प्रदर्शन,सड़क हादसे में मृतक परिजनो को आर्थिक मदद की मांग
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में हुए सडक हादसे में घायल अतुल शुक्ला की मौत हो गयी। शव का पोस्टामार्टम होने के बाद जब रविवार को गांव लाया गया। तो वहां पर ग्रामीणों और परिजनों ने नगराम निगोहां रोड़ को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। यह प्रदर्शन लगातार जारी है।
lucknow
4:34 PM, Oct 12, 2025
Share:


नगराम—निगोहां रोड़ जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण और परिजन सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में हुए सडक हादसे में घायल अतुल शुक्ला की मौत हो गयी। शव का पोस्टामार्टम होने के बाद जब रविवार को गांव लाया गया। तो वहां पर ग्रामीणों और परिजनों ने नगराम निगोहां रोड़ को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। यह प्रदर्शन लगातार जारी है।