दूरदर्शन पर नमन तिवारी के लोकगीतों से सजेगी अवध की शाम, इसी माह 19 व 20 जुलाई
बख्शी का तालाब के खंतारी गांव निवासी नमन तिवारी लोक गायकी में अपना परचम फहरा रहे है। बचपन से ही गीत संगीत के शौकीन नमन के नमन ने अपनी पढाई के साथ साथ गायन की शिक्षा को जारी रखा। दूरदर्शन ने नमन तिवारी की प्रतिभा को सबके सामने लाने का निर्णय लिया है। इसी माह 19 व 20 जुलाई की रात नौ बजे नमन तिवारी की मधुर आवाज में लोकगीतों का लुफत उठाया जा सकता है।
UTTAR PRADESH
2:15 PM, Jul 16, 2025
Share:


नमन तिवारी लोकगीतों से सजेगी दूरदर्शन पर 19 व 20 जुलाई की रात सौ0 नमन का परिवार
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बख्शी का तालाब के खंतारी गांव निवासी नमन तिवारी लोक गायकी में अपना परचम फहरा रहे है। बचपन से ही गीत संगीत के शौकीन नमन ने अपनी पढाई के साथ साथ गायन की शिक्षा को जारी रखा। दूरदर्शन ने नमन तिवारी की प्रतिभा को सबके सामने लाने का निर्णय लिया है। इसी माह 19 व 20 जुलाई की रात नौ बजे नमन तिवारी की मधुर आवाज में लोकगीतों का लुफत उठाया जा सकता है।
बनारस से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे नमन
गीत संगीत के शौकीन नमल तिवारी की संगीत के प्रति बढती रुचि ने घर से लेकर बनारस तक का सफर आसान बनाया। बख्शी का तालाब के एक छोटे से गांव खंतारी से निकलकर नमन तिवारी ने अपनी स्कूल कॉलेज की पढाई में नेशनल पीजी कॉलेज से बीएसी,भात खंडे संगीत विश्वविधालय से बीपीए (बैच्लर आफ प्रफार्मिग आर्टस) की डिग्री प्राप्त किया। इन दिनों वह बनारस से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
दूरदर्शन दे रहा युवा प्रतिभाओं को मौका
नमन तिवारी के पिता खंतारी गांव के पूर्व प्रधान बबलू तिवाारी कहते है कि,दूरदर्शन लखनऊ युवाओं की प्रतिभा को निखारने के अवसर दे रहा है। जिसमें नमन तिवारी को मौका मिला है। वह अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र समाज और परिवार का नाम रौशन करे। खूब नाम कमाए और आगे बढे। बताया कि,नमन ने लोकगीतों से सजे कई आयोजनों में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। कुम्हरावा क्षेत्र में उमरिया स्थित अमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह स्मारक पर उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा गया। अब दूरदर्शन लखनऊ युवाओं की प्रतिभा को निखारने के अवसर दे रहा है। जिसमें नमन तिवारी को मौका मिला है।