आर्थिक मदद और चालक की गिरफतारी को लेकर नेशनल हाइवे सीतापुर किया जाम
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बाबापुरवा निवासी मृतक 32 वर्षीय ललित कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को गांव आने पर ग्रामीणों ने शव वाहन को सीतापुर हाइवे पर ही रोक लिया। यहां पर एक घंटे से अधिक समय तक ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे सीतापुर को जाम कर वाहन के चालक की गिरफतारी और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने की मांग करते रहे।पेंडों की कटी हुई टहनियां रखकर हाइवे का आवागमन बंद कर द
lucknow
8:07 PM, Sep 18, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बाबापुरवा निवासी मृतक 32 वर्षीय ललित कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को गांव आने पर ग्रामीणों ने शव वाहन को सीतापुर हाइवे पर ही रोक लिया। यहां पर एक घंटे से अधिक समय तक ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे सीतापुर को जाम कर वाहन के चालक की गिरफतारी और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने की मांग करते रहे।पेंडों की कटी हुई टहनियां रखकर हाइवे का आवागमन बंद कर दिया गया। इस दौरान दो किमी तक भीषण जाम लग गया। इसमें लोग फंसे रहे।
हाइवे पर बुधवार रात साढे सात हुआ था हादसा
बाबापुरवा के रहने वाले 32 वर्षीय ललित कुमार बुधवार को पेंंटिंग के काम से अपनी ससुराल मडियांव मुतक्कीपुर लौट रहे थे। कुछ काम के लिए बीकेटी आ रहे थे रास्ते में नन्दना कट के पास एक इको गाडी ने उनको टक्कर मार दिया और फरार हो गया। इसके बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से उनको राम सागर मिश्र हास्पिटल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम,पत्नी रो रोकर बेहाल
परिवार में पत्नी रानी और तीन बच्चे है। हादसे की सूचना पर रानी अपनी मां के साथ राम सागर मिश्र हास्प्टिल पहुंची। जहां पर पति की मौत होने की सूचना पाते ही पछाड खाकर गिर पडी। मां और रिश्तेदार ढांढस बंधाते बंधाते परेशान हो गए। पुलिस सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोपहर बाद डेढ़ बजे शव वाहन से बाबापुरवा पहुच रहा था जिसे रोककर प्रदर्शन शुरु हो गया।
एसीपी अमोल मुरकुट ने संभाला मोर्चा,पांच थानों की फोर्स पहुंची
नेशनल हाइवे सीतापुर जाम कर प्रदर्शन का मैसेज मिलते ही डीसीपी नार्थ जोन के पुलिस कर्मियों को बाबापुरवा बीकेटी पहुंचने का मैसेज मिलते ही। इटौंजा,महिंगवा,बीकेटी,सैरपुर,जानकीपुरम,मडियांव और अलीगंज पुलिस के साथ महिला थाना द्वितीय की महिला पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इनके साथ में एनएचएआई की टीम भी पहुंच गयी। एक घंटे से अधिक समय तक मानमनौव्वल का क्रम चलता रहा।आखिरकार जब 4 बजे एफआईआर काफी मिल गयी तब जाकर शव का अतिंम संस्कार करने को ग्रामीण राजी हुए।