नेशनल हाइवे टोल पास,3000रुपए में 200 बार टोल टैक्स से आजादी
केन्द्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एनुअल फास्टैग पास लॉन्च कर दिया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए है, जो एक साल के लिए वैध होगा। इस पास का उपयोग करने वाले यूजर्स 200 बार नेशनल हाइवे पर टोल क्रॉस कर सकेंगे।
uttar pradesh
2:30 PM, Aug 17, 2025
Share:


लखनऊ —दिल्ली राजमार्ग पर स्थित इटौंजा टोल सौ0 REx भारत
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने आज 15 अगस्त 2025 से नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एनुअल फास्टैग पास लॉन्च कर दिया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए है, जो एक साल के लिए वैध होगा। इस पास का उपयोग करने वाले यूजर्स 200 बार नेशनल हाइवे पर टोल क्रॉस कर सकेंगे।
एक टोल पार करने का खर्च 15 रुपए आएगा
सरकार का कहना है कि इससे एक टोल क्रॉस करने की कीमत करीब 15 रुपए आएगी और देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी। इस एक पास से नेशनल हाईवे पर यात्रा के लिए बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने और रिचार्ज करने की झंझट से राहत मिल जाएगी।
विज्ञापन
फास्ट टैग बार बार रिचार्ज से एक साल तक राहत
निजी वाहनों में लगे फास्ट टैग को बार बार रिचार्ज करना यूजर्स के लिए एक बडी समस्या थी। जिससे अब राहत मिलेगी। खासकर वह यूजर्स जिनको कई राज्यों का आवागमन करना पडता था। उनके लिए यह सस्ता सौदा साबित होगा। एक साल तक इसकी वैधता रहेगी।