लखनऊ में राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन,नशामुक्ति की एक और पहल
अंतर्राष्ट्रीय मध निषेध दिवस के मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन का आयोजन बृहस्पतिवार को लखनऊ में किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, पूर्व केंद्र मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरपाल सिंह,नगर पंचायत देवां बाराबंकी के अध्यक्ष मो हारुन वारसी मुस्लिम स्कॉलर मौलाना सिबते नूरी,बौद्ध भिक्षु,वीररस के राष्ट्रीय कवि वेदव्रत वाजपेई भी शामिल हुए।
UTTTAR PRADESH
1:58 PM, Jun 26, 2025
Share:


राष्ट्रीय नशाबंदी महासम्मेलन में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय मध निषेध दिवस के मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन का आयोजन बृहस्पतिवार को लखनऊ में किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, पूर्व केंद्र मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरपाल सिंह,नगर पंचायत देवां बाराबंकी के अध्यक्ष मो हारुन वारसी मुस्लिम स्कॉलर मौलाना सिबते नूरी,बौद्ध भिक्षु,वीररस के राष्ट्रीय कवि वेदव्रत वाजपेई भी शामिल हुए।
युवा पीढी नशीली दवाओं का कर रही सामना
शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तज़ा अली और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि पूरी दुनिया नशे की छत का सामना कर रही है। नशे का असर व्यक्ति परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव डाल रही है। उनका संगठन स्कूल कॉलेज और संस्थानों में जाकर युवाओं को जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रही है।
नशे से मुक्ति का एक मात्र उपाय शराब बंदी
शराब के प्रयोग को सामान्य व्यवहार के रूप में देखने की बजाये इसे हानिकारक आदत के रूप में देखना चाहिए तथा शराब को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए । इसलिए शराब बंदी संघर्ष ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को नशे से मुक्त कर सकता है। राष्ट्रीय नशाबंदी महासम्मेलन में होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ राधेश्याम यादव के सहयोग से हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।