एनसीआरटी ने कुछ पाठ्यक्रम हटा दिए,लखनऊ यूनिवर्सिटी पर एनयूआई छात्रा का विरेाध प्रदर्शन
लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट पर एनयूआई के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, एनयूआई के छात्रा ने एनसीआरटी द्वारा कुछ पाठ्यक्रम हटा दिए है। जिसको लेकर छात्रो के द्वारा जमकर हंगामा मचाया जा रहा है। छात्रो ने प्रदर्शन करते हुए बताया है कि,एनसीआरटी से महात्मा गांधी को गोडसे का गोली मारना और 2002 के गुजरात दंगे हटवाया गया है।
lucknow
1:45 PM, Nov 4, 2025
Share:


लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नं0 — 1 के समाने एनयूआई छात्रा प्रदर्शन सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट पर एनयूआई के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, एनयूआई के छात्रा ने एनसीआरटी द्वारा कुछ पाठ्यक्रम हटा दिए है। जिसको लेकर छात्रो के द्वारा जमकर हंगामा मचाया जा रहा है। छात्रो ने प्रदर्शन करते हुए बताया है कि,एनसीआरटी से महात्मा गांधी को गोडसे का गोली मारना और 2002 के गुजरात दंगे हटवाया गया है। जिसको हटाने का विरोध किया जा रहा है।
इतिहास को मिटाने के प्रयास पर प्रदर्शनकारी
बताया जा रहा है कि, प्रदर्शन कर रहे छात्रो की मांग है कि,एनसीआरटी से इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। एनएसयूआई के छात्र एसीपी के जरिए अपना ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपने की बात कर रहे।इतिहास से जो मिटाया गया उसे वापस लाया जाए इसी मांग को लेकर रोड पर प्रदर्शन किया जा रहा है।पुलिस ने लखनऊ यूनिवर्सिटी गेट नंबर 1 पर बैरिकेट लगाकर छात्रों को रोका दिया है।

