वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/negligence in treatment life changing between hospitals allegations against shri krishna medical center operator in lucknow purnia

इलाज में लापरवाही,हास्प्टिल बदलते—बदलते चली गई जान,लखनऊ,पुरनिया में श्री कृष्णा,मेडिकल सेंटर संचालक पर आरोप

लखनऊ में इटौंजा बगहा के रहने वाले आशीष कुमार ने पुरनिया प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित श्री कृष्णा,मेडिकल सेंटर संचालक पर आरोप लगाया है कि,उनके भाई अमित कुमार के इलाज में यहां पर लापरवाही की गई। जिससे उनकी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। हस्प्टिल में किन दवाओं को देकर इलाज किया गया यह रिकार्ड भी हास्प्टिल संचालक देने को तैयार नही है। पीड़ित ने सीएमओ लखनऊ से इसकी शिकायत की है।

lucknow

7:55 PM, Nov 5, 2025

Share:

इलाज में लापरवाही,हास्प्टिल बदलते—बदलते चली गई जान,लखनऊ,पुरनिया में श्री कृष्णा,मेडिकल सेंटर संचालक पर आरोप
logo

दोनो मासूमों को यह नही पता कि उनके सिर से अब पिता का साया उठ चुका,योगी बाबा से न्याय की गुहार सौ0 RExpressभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ में इटौंजा बगहा के रहने वाले आशीष कुमार ने पुरनिया प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित श्री कृष्णा,मेडिकल सेंटर संचालक पर आरोप लगाया है कि,उनके भाई अमित कुमार के इलाज में यहां पर लापरवाही की गई। जिससे उनकी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। हस्प्टिल में किन दवाओं को देकर इलाज किया गया यह रिकार्ड भी हास्प्टिल संचालक देने को तैयार नही है। पीड़ित ने सीएमओ लखनऊ से इसकी शिकायत की है। 

Img

अमित कुमार (इनसेट) पत्नी लक्ष्मी दोनो बेटों के साथ सौ0reXPRESS भारत

डॉक्टर की लापरवाही में चली गई पति की जान,दौड़ते रहे एक से दूसरे हास्प्टिल

पति की मौत से परेशान लक्ष्मी का आरोप है कि,पति को खांसी और सांस लेने की समस्या समस्या थी। इसके लिए उनको पिछले माह 18 अक्टूबर को पुरनिया प्रियदर्शिनी,कलौनी स्थित श्री कृष्णा श्री कृष्णा,मेडिकल सेंटर में भर्ती करवाया गया। यहां पर 24 घंटे के दौरान इलाज के दौरान इतनी अधिक लापरवाही हुई कि उनकी हालत बेहद खराब हो गई। डॉक्टर को कई बार बुलाया गया लेकिन छत पर स्थित अवास में रहने वाले डॉक्टर संतोष ने नीचे उतरकर मरीज को देखने तक नही आए। आखिरकार उनको मेडॉक्स फिर चंदन हास्प्टिल रिफर किया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर 30 सितम्बर को अमित कुमार की मौत हो गई।

योगी बाबा के दरबार में लगाएंगे न्याय की गुहार

पीड़िता का आरोप है कि,उनके पति अमित कुमार बार बार कह रहे थे कि इस इंजेक्शन की वजह से उनको उलझन हो रही है।लेकिन डॉक्टर ने उनकी एक न सुनी। रात भर वह श्री कृष्णा,मेडिकल सेंटर में तड़पते रहे। सुबह जब उनकी हालत बेहद खराब हो गई तो डॉक्टर ने परिजनो से कहा कि,जहां मर्जी हो लेकर जाओ। अभीतक सीएमओ लखनऊ और जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। अब योगी बाबा के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

नवीं और 12 के लड़कों के सहारे इटौंजा,पुरनिया में हास्प्टिल

मृतक के छोंटें भाई आशीष कुमार का आरोप है कि,श्री कृष्णा मेडिकल सेंटर का संचालन इटौंजा और प्रियदर्शिनी,कलौनी,पुरनिया लखनऊ में डॉ संतोष के द्वारा किया जा रहा है। यहां पर नवीं और 12 वीं कक्षा के लड़कों के सहारे हास्प्टिल के अन्दर आपरेशन तक किए जाते है। इस हास्प्टिल का कोई रजिस्टेशन तक नही है। गलत दवाई और एक्सपायरी इंजेक्शन के लगाने से उनके भाई अमित की तबियत बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।

पति के इलाज की फाइल तक नही दिया

मृतक अमित कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी का आरोप है कि,जब डॉ संतोष के हास्प्टिल से दूसरे हास्प्टिल उनके पति रिफर किया गया तो वहां पर इलाज के कागज मांगे गए कि,दूसरे हास्प्टिल में क्या दिखाया जाएगा कि यह इलाज किया गया।लेकिन यहां डॉक्टर ने उनके पति के इलाज के कागज दिए ही नही। हास्प्टिल में इलाज के नाम केवल खानापूर्ति की गई। अब उनके दो बच्चे आरव और डुग्गू का कौन सहारा होगा।

डॉ संतोष ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताया

श्री कृष्णा मेडिकल सेंटर के मालिक डॉ संतोष ने आशीष कुमार के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।उन्होने बताया कि,मरीज उनके यहां 24 घंटे रहा है। हम तो पहले ही बोल रहे थे कि,किसी दूसरे हास्प्टिल लेकर लाओ।लेकिन वह हमारे परिचित थे इसलिए जो हमसे हो सका किया। दूसरे दिन जब स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर हो गई तो मेडॉक्स् रिफर कर दिया।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.