मलिहाबाद में हर घर नल योजना हुई बेपटरी, शिकायत के बावजूद समस्या बरकरार
मलिहाबाद के विकासखंड के मनकौटी गांव में हर घर नल योजना की लापरवाही उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,सरकार के द्वारा गांव में डाले गए पाइपों से लगातार सड़क पर पानी बह रहा है। जिसकी वजह से लोगो को आने — जाने में बहुत सारी मुश्किले हो रही है। सडके नाले की तरह बह रही है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। इस तरह की लापरवाही की वजह से आम जनता को बहुत ही दिक्कते होती है।
lucknow
12:13 PM, Oct 16, 2025
Share:


गांव में डाले गए पाइपों से लगातार सड़क पर बह रहा पानी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। मलिहाबाद के विकासखंड के मनकौटी गांव में हर घर नल योजना की लापरवाही उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,सरकार के द्वारा गांव में डाले गए पाइपों से लगातार सड़क पर पानी बह रहा है। जिसकी वजह से लोगो को आने — जाने में बहुत सारी मुश्किले हो रही है। सडके नाले की तरह बह रही है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। इस तरह की लापरवाही की वजह से आम जनता को बहुत ही दिक्कते होती है। ऐसी स्थिति में हादसा होने की काफी ज्यादा उम्मीद होती है। जिससे लोगो को भारी नुकसान झेलना पडता है।
जिम्मेदार अधिकारी जान के भी बन रहे अनजान
ग्रामीणों का आरोप है कि,सडक पर भरे पानी की शिकायत कई बार की गई,लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नही निकला है। लोगो की मुश्किले बढती जा रही है। वही दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा इस मामले की शिकायतेो को लेकर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। आरोप है कि,अधिकारी लोगो की शिकायते सुनकर भी अनजान बने हुए है। वो जानबूझ कर इस मामले की कार्यवाही नही करना चाहते है। तभी तो लोगो के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ है।
ग्रामीणो की मांग कि, तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था की जाए
इस मामले को लेकर ग्रमीणो के अंदर बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया। लोगो का कहना है कि, हालात ऐसे कि , जगह-जगह जलभराव से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणो के द्वारा सरकार से तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था को सुधारने की मांग की जा रही है। ग्रामीणो का कहना है कि,अगर जल्द से जल्द इस मामले पर कोई एक्शन नही लिया गया,तो उनको विवश होकर विरोध धरना प्रदर्शन करना होगा।