एक स्कूटी सवार तीन छात्राओं की लापरवाही डीसीएम चालक पर भारी,बीकेटी में नन्दना के पास खाई में पलटी
लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर मंगलवार रात स्कूटी सवार तीन छात्राएं एक भीषण सड़क हादसे का शिकार होते बची। इनको बचाने के दौरान एक डीसीएम अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में उतर गई। जिससे डीसीएम चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी राम सागर मिश्र हास्प्टिल पहुंचाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।
lucknow
8:17 PM, Nov 5, 2025
Share:


अनियंत्रित डीसीएम हादसे का शिकार होने के बाद सीतापुर हाइवे किनारे खाई में पलटी सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर मंगलवार रात स्कूटी सवार तीन छात्राएं एक भीषण सड़क हादसे का शिकार होते बची। इनको बचाने के दौरान एक डीसीएम अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में उतर गई। जिससे डीसीएम चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी राम सागर मिश्र हास्प्टिल पहुंचाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।
बिना इंडीकेटर छात्राओं में मोड़ दी स्कूटी और अनियंत्रित हुई डीसीएम
राहगीरों ने बताया कि,नन्दना क्रासिंग के पास स्कूटी सवार इन छात्राओं ने बिना किसी सिगनल इंडीकेटर के ही अचानक अपनी स्कूटी क्रासिंग की तरफ मोड़ दिया। इसकी वजह से सामने आ रहा डीसीएम चालक अपना नियंत्रण डीसीएम पर खो बैठा। वह अनियंत्रित होकर हाइवे के नीचे खाई में उतर गया। गम्भीर रुप से घायल होने की वजह से उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी पुलिस को नही मिल सकी है।
एक बाइक सवार भी इन स्कूटी सवार छात्राओं को बचाने के दौरान चपेट में आया
क्रासिंग के पास सिघाड़ा की दुकान चलाने वालो ने बताया कि,जब अचानक डीसीएम चालक ने अपना नियंत्रण खोया तो उसकी चपेट में हाइवे किनारे खड़ी एक पैसन बाइक आ गयी। जिसका चालक मामूली चोटिल हो गया। उसकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग वैन मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय सिंह ने बताया कि,पुलिस ने डीसीएम चालक को ट्रामा भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

