पंचायत भवनों पर ताले नही, जनसेवा और जनसम्पर्क माध्यम बनाएं—ओ पी राजभर
पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अलीगंज लखनऊ स्थित पंचायतीराज निदेशालय में शनिवार को विभागीय योजनाओं, बजट और विकास कार्यों की जनपदीय एवम मंडलीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की है। उन्होने बैठक में कहा है कि,पंचायतों में ताले पडे होने की सूचनाएं मिली है। यह किसी भी तरह स्वीकार नही होगा।
UTTAR PRADESH
12:49 PM, Jul 5, 2025
Share:


अलीगंज लखनऊ स्थित पंचायतीराज निदेशालय में जनपदीय व मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते मंत्री ओ पी राजभर सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश ।लखनऊ। पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अलीगंज लखनऊ स्थित पंचायतीराज निदेशालय में शनिवार को विभागीय योजनाओं, बजट और विकास कार्यों की जनपदीय एवम मंडलीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की है। उन्होने बैठक में कहा है कि,पंचायतों में ताले पडे होने की सूचनाएं मिली है। यह किसी भी तरह स्वीकार नही होगा। पंचायत भवनों को जनसम्पर्क और जनसेवा केन्द्र बनाते हुए सर्व सुलभ व क्रियाशील रखा जाए। पंचायत सहायक का अवकाश नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाय। ग्राम पंचायत भवन परिसरों में स्वच्छ और सौंदर्यपरक वातावरण बनाया जाए। उनकी रंगाई पुताई के साथ साथ सुन्दर पौधों की रोपाई किया जाए।
समुदायिक शौचालयोंं की सफाई,संचालन केयरटेकर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की भावना को सशक्त करने हेतु सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता, क्रियान्वयन एवं संचालन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।स्वयं सहायता समूहों एवं केयरटेकरों द्वारा संचालित शौचालयों का पूरा भुगतान किया जाए। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन गोबरधन योजना तथा कान्हा गौशालाओं के गोबर के वैज्ञानिक एवं व्यावसायिक उपयोग के लिए बायोगैस प्लांट,जैविक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की योजनाओं को लोगों अवश्यकता के साथ जोडा जाए।