नाबालिग से इंस्टाग्राम पर अश्लील चैट,भाई ने जताया विरोध,पुलिस आरोपी की जांच में जुटी
लखनऊ। दुबग्गा इलाके सोशल मीडिया के जवाने में युवा पीढी बर्बादी के रास्ते पर तेजी से जा रही है। पढने — लिखने की उम्र में दिनभर फोन मे इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने की वजह से कई सारी घटनाए होती रहती है। एसी ही एक घटना सामने आयी है।यहां पर दसवीं की छात्रा के द्वारा इंस्टाग्राम चलाया जा रहा था। इंस्टाग्राम पर छात्रा के साथ अन्य लडके के द्वारा अश्लील बातें की जा रही थी।
lucknow
11:58 AM, Oct 9, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। दुबग्गा इलाके सोशल मीडिया के जवाने में युवा पीढी बर्बादी के रास्ते पर तेजी से जा रही है। पढने — लिखने की उम्र में दिनभर फोन मे इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने की वजह से कई सारी घटनाए होती रहती है। एसी ही एक घटना सामने आयी है।यहां पर दसवीं की छात्रा के द्वारा इंस्टाग्राम चलाया जा रहा था। इंस्टाग्राम पर छात्रा के साथ अन्य लडके के द्वारा अश्लील बातें की जा रही थी। लेकिन जब छात्रा के भाई को इस मामले के बारे मेे मालूम हुआ,तब भाई ने विरोध जताया।
भाई के विरोध पर दंबगो के खूब की मारपीट
सोशल मीडिया पर नाबालिग से अश्लील चैट करने के विरोध को लेकर भाई अपने दोस्त के साथ पहुंचे। तब वहां पर उसके साथियों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दबंगो ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर बडी ही बहरेमी से पीटा। इस घटना को लेकर हडकंप मच गया। हमले में दसवीं छात्रा के भाई के दोस्त का सिर फट गया। वही दूसरी ओर उसके साथियों को भी गंभीर चोटें आईं।कलयुग के युग में ऐसी घटनाओ को लेकर युवा पीढी के भविष्य पर सकंट मंडरा रहा है।
अभिवाको को अपने बच्चो की हो रही चिंता
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले को शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां पर उनका इलाज किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पूरे इलाके में यह मामला बहुत ही तेजी से चर्चा में बना हुआ है। अब अभिवाको को अपने बच्चो की चिंता और भी ज्यादा होने लगी है। जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल है। दंबगो की खोजा — पडताल की जा रही है।